बिना नंबर की तेज रफ्तार निगम वाहन ने मारी स्कूटी को टक्कर,…- भारत संपर्क

0
बिना नंबर की तेज रफ्तार निगम वाहन ने मारी स्कूटी को टक्कर,…- भारत संपर्क

शशि मिश्रा

बिलासपुर।
सोमवार शाम शहर के व्यस्तम मार्ग पर एक बड़ी लापरवाही सामने आई जब नगर निगम की बिना नंबर प्लेट वाली तेज रफ्तार वाहन ने स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मार दी। यह हादसा राजेंद्र नगर चौक से मंदिर चौक की ओर जाने वाली सड़क पर भक्त कंवर राम द्वार के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तिवारी चाल के सामने मंदिर चौक की तरफ से आ रही तेज रफ्तार वाहन, जो बिना नंबर प्लेट की थी और चालक शराब के नशे में था, ने तीन से चार वाहनों को टक्कर मारी।

हादसे में प्रीति मेडिकल के संचालक जो एक्टिवा में सवार थे, गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके अलावा अन्य कई लोग भी इस घटना में घायल हुए हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए कंडम हालत में चल रही निगम वाहन और चालक को पकड़कर सिविल लाइन पुलिस के हवाले कर दिया।

घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी रोष है। लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में सड़क पर अतिक्रमण के चलते विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है, जिससे यहां आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने बताया कि नगर निगम अधिकारी संतोष वर्मा को अतिक्रमण हटाने के लिए कई बार कहा गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

स्थानीय नागरिकों ने आरोप लगाया कि डॉ. संदीप गुप्ता के घर के सामने कई ठेले और गुमटियां चल रही हैं, साथ ही पास के मेडिकल स्टोर ने एक बड़ा बोर्ड लगा रखा है, जिससे यह स्थान अंधा मोड़ बन गया है। इस कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं।

क्षेत्र के भाजपा नेताओं ने भी प्रशासन पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अधिकारी न तो उनकी सुनते हैं, न ही कोई उचित कार्रवाई करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में भाजपा की सरकार होने के बावजूद अधिकारी अपनी मनमानी कर रहे हैं और भाजपा कार्यकर्ताओं तक की उपेक्षा कर रहे हैं। नगर निगम के अधिकारी जनप्रतिनिधियों की बातों को भी नजरअंदाज कर रहे हैं।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तत्काल अतिक्रमण हटाने, दुर्घटना स्थल पर उचित संकेतक लगाने और दोषी वाहन चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।


Post Views: 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दुकान लगाकर तुर्की बेच रहा दुनिया का दूसरा सबसे खतरनाक बम – भारत संपर्क| ज्वेलर ने बंदर को मार दी गोली… मौत के बाद बंदरों ने मनाया मातम! वन विभाग … – भारत संपर्क| भागलपुर: फूल तोड़ रही थी 11 साल की बच्ची, हैवान चाचा ने किया रेप, गिरफ्तार| क्या खत्म हो रहा है टाटा का टशन? एक साल में शेयरों ने डुबोई…- भारत संपर्क| न्यायिक सेवा परीक्षा के लिए तीन साल की वकालत अनिवार्य, सुप्रीम कोर्ट का फैसला