वो भारतीय सब्जियां जिन्हें घर पर आसानी से उगाया जा सकता है, नहीं आएगा

0
वो भारतीय सब्जियां जिन्हें घर पर आसानी से उगाया जा सकता है, नहीं आएगा
वो भारतीय सब्जियां जिन्हें घर पर आसानी से उगाया जा सकता है, नहीं आएगा

घर पर उगाएं ये सब्जियांImage Credit source: pixabay

बागवानी करना तो ज्यादातर लोगों को पसंद होता है. ऐसे में फूलों और सजावटी पौधों के साथ ही फल सब्जियां भी उगा ली जाएं तो ये सेहत के लिए भी फायदेमंद रहता है और पैसों की बचत भी होती है. मार्केट में आने वाले फल और सब्जियों में ज्यादातर केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है जो आपकी सेहत को भी नुकसान पहुंचाता है, वहीं अगर आप घर पर कोई भी पौधा लगाते हैं तो उसमें कंपोस्ट खाद का इस्तेमाल कर सकते हैं. इन पेड़-पौधों से मिलने वाले सब्जी-फल केमिकल फ्री और पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं. इस आर्टिकल में हम जानेंगे ऐसी ही 10 सब्जियों की बारे में जो आप घर में ही उगा सकते हैं. बस आपको थोड़ा सा समय देना होगा और कुछ ही दिनों में आप इन सब्जियों को हार्वेस्ट करके एंजॉय भी कर सकते हैं.

घर में हरियाली किसे पसंद नहीं होती है. इसके लिए लोग घर के आंगन या बरामदे और बालकनी में पौधे लगाते है, लेकिन जब बात आती है सब्जियां उगाने की तो ज्यादातर लोगों को लगता है कि इसके लिए बहुत स्पेस चाहिए. आप कुछ सब्जियों को गमले में भी उगा सकते हैं तो कुछ के लिए सिर्फ क्यारी बनाना ही काफी हो जाता है. बालकनी में भी सब्जियों के पौधे आसानी से लगा सकते हैं तो चलिए जान लेते हैं ऐसी ही 10 सब्जियों के बारे में.

गमले में लगाएं टमाटर

घर में टमाटर का पौधा आसानी से उगाया जा सकता है. इसके लिए आपको बहुत ज्यादा एफर्ट लगाने की जरूरत भी नहीं पड़ती है. आप रोजाना जो खाने में डालने के लिए टमाटर निकालते हैं, उसके बीज गमले में डाल दें और थोड़ा-थोड़ा पानी स्प्रिंकलर करते रहें. इससे कम से कम हफ्ते भर में बीज अंकुरित हो जाएंगे और पौधे निकलने लगेंगे. तकरीबन ढाई महीने में इससे अच्छे-खासे टमाटर मिल जाएंगे. खाद देते रहेंगे तो पौधे की ग्रोथ भी तेजी से होगी और टमाटर भी जल्दी ग्रो हो जाते हैं.

Tomato Plant

हरी मिर्च का पौधा लगाएं

घर की बालकनी से लेकर आंगन तक कहीं पर भी आप मिर्च का पौधा जमीन या फिर गमले में लगा सकते हैं. गर्मी और बरसात का मौसम इसके लिए बेस्ट होता है. 30-40 दिनों में ये पौधा पूरी तरह से ग्रो हो जाता है और फिर धीरे-धीरे इसमें फूल के बाद मिर्च भी 50वें दिन तक लगने लगती है, हालांकि ये पौधे की किस्म और देखभाल के ऊपर निर्भर करता है.

Green Chilli Planting At Home

बैंगन का पौधा भी गमले में लगाएं

घर में अगर सब्जियां उगाने की बात करें तो बैंगन का पौधा भी गमले में लगाया जा सकता है. इसके लिए बस आपको थोड़ा चौड़ा और गहरा गमला लेना होगा. ये पौधा 35 से 40 दिनों में तैयार हो जाता है और इसमें बैंगन लगने लगते हैं. इसकी देखभाल करना भी इतना मुश्किल नहीं होता है, बस आपको इसे कीड़ों से बचाकर रखना होता है.

Eggplant Planting At Home

पालक उगाना भी है आसान

कई न्यूट्रिएंट्स से भरपूर पालक भी घर में उगाई जा सकती है. इसके लिए आप कम गहराई वाली टब का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर चौड़े कंटेनर खरीद सकते हैं. सबसे अच्छी बात है कि पालक तेजी से ग्रो होने वाली सब्जी है.

Spinach Planting At Home

घर के गमले में लगाएं प्याज-लहसुन

आप अपने घर में स्प्रिंग ऑनियन उगा सकते हैं और इसे हार्वेस्ट करने के बाद दोबारा से ग्रो किया जा सकता है. सबसे अच्छी बात है कि आपको बीज खरीदने की जरूरत नहीं होती है, बल्कि छोटे-छोटे प्याज गमले की मिट्टी में लगाएं. ये कुछ ही दिनों में अंकुरित होने लगते हैं. इसी तरह से लहसुन भी घर में उगाया जा सकता है, जिसके लिए आपको बस लहसुन की अलग-अलग कलियों को गमले में लगाना होता है और समय पर पानी खाद देते रहें.

Onion And Garlic Plant

भिंडी का पौधा लगाएं

घर में आप भिंडी भी उगा सकते हैं. इसका पौधा टेरेस गार्डन में आसानी से ग्रो किया जा सकता है. इसके बीज एक हफ्ते से लेकर 15 दिनों में पौधे बनने लगते है और 30 से 32 दिनों में ये पौधा परिपक्व हो जाता है साथ ही 45 से 50 दिनों में भिंडी भी तोड़ी जा सकती हैं.

Okra Plant

बालकनी में लगाएं ये 3 तरह के पौधे

आप अपने घर की बालकनी में करेला, तोरई, और सेम की फली लगा सकते हैं. ये तीनों ही प्लांट्स बेल वाले हैं, इसलिए आप इसे बालकनी पर कील के सहारे लगा सकते हैं. करेला तो बहुत जल्दी ही आने लगता है तो वहीं तोरई और सेम की फली भी 50 दिनों में हार्वेस्ट की जा सकती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ज्वेलर ने बंदर को मार दी गोली… मौत के बाद बंदरों ने मनाया मातम! वन विभाग … – भारत संपर्क| भागलपुर: फूल तोड़ रही थी 11 साल की बच्ची, हैवान चाचा ने किया रेप, गिरफ्तार| क्या खत्म हो रहा है टाटा का टशन? एक साल में शेयरों ने डुबोई…- भारत संपर्क| न्यायिक सेवा परीक्षा के लिए तीन साल की वकालत अनिवार्य, सुप्रीम कोर्ट का फैसला| लड़के से लड़की बने अनाया बांगर का ये ट्रेडिशनल लुक है कमाल, देखें तस्वीरें