कर्बला क्षेत्र में जवाली नाले में मिली अज्ञात व्यक्ति की…- भारत संपर्क

आकाश मिश्रा

बिलासपुर के जूना बिलासपुर क्षेत्र में जवाली नाला पुल से बाईपास सड़क की ओर जाने वाले जवाली नाल में एक व्यक्ति की लाश मिलने की सूचना मिली। सोमवार शाम करीब 6:30 बजे स्थानीय लोगों ने नाली में किसी का बहता हुआ शव देखा, जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को निकालने के प्रयास में जुट गई। इधर नाले में शव मिलने की सूचना पाते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। शुरुआती जांच में बताया जा रहा है की मृतक कोई पुरुष है, हालांकि शव अभी बाहर नहीं निकाला जा सका है और ना ही उसकी शिनाख्त हो पाई है।

व्यक्ति पानी में डूब कर यहां पहुंचा या फिर उसकी हत्या की गई या मामला कुछ और है पुलिस यह पता लगाने का प्रयास करेगी, लेकिन उसके सामने सबसे बड़ी चुनौती मृतक की पहचान ढूंढना है। इसके बाद ही जांच की दिशा तय होगी। फिलहाल रात हो जाने की वजह से नाले में से शव को निकालना भी पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है।

Post Views: 4