एक ही गांव में दो दिन में दो युवाओं ने की आत्महत्या, गांव…- भारत संपर्क

0
एक ही गांव में दो दिन में दो युवाओं ने की आत्महत्या, गांव…- भारत संपर्क

यूनुस मेमन

रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मदनपुर में दो दिन के अंतराल में दो अलग-अलग युवकों द्वारा आत्महत्या किए जाने से पूरे गांव में शोक और सनसनी का माहौल है। दोनों ही मामलों में मृतकों ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है, जिससे ग्रामीणों में गहरा आक्रोश और चिंता का वातावरण बन गया है।

पहला मामला – 28 जुलाई की रात

ग्राम मदनपुर निवासी महाकाल साहू, उम्र 21 वर्ष, पिता गणेश राम साहू ने 28 जुलाई की रात अपने घर के बाहर नीम के पेड़ से गमछे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रतनपुर थाना से एएसआई पवन सिंह ने बताया कि महाकाल साहू नशे का आदी था। वह नाइट्रा और गांजा जैसे मादक पदार्थों का सेवन करता था और अक्सर पैसों की मांग को लेकर घर-परिवार में विवाद की स्थिति बनती थी। आर्थिक तंगी और मानसिक तनाव के चलते उसने यह कदम उठाया।

परिजनों ने बताया कि रात करीब 8:30 बजे सभी लोग खाना खाकर सो गए थे। देर रात करीब 2:00 बजे के आसपास जब घर के लोग लघुशंका के लिए बाहर निकले तो देखा कि महाकाल नीम के पेड़ से लटका हुआ है। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना रतनपुर पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू की।

दूसरा मामला – 29 जुलाई की सुबह

दूसरी घटना 29 जुलाई की सुबह सामने आई, जब उसी गांव के 19 वर्षीय हनुमान प्रसाद साहू, पिता लक्ष्मी प्रसाद साहू ने अपने घर के कमरे में पंखे से गमछे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार वह हाल ही में अकलतरा में बतौर कुक (रसोइया) काम कर रहा था और तीन-चार दिन पहले ही छुट्टी पर घर आया था।

घटना के दिन सुबह करीब 8:30 बजे उसका बड़ा भाई रविन्द्र साहू उससे मिलकर काम पर चला गया था। थोड़ी देर बाद जब रविन्द्र का दोस्त हनुमान को बुलाने उसके घर पहुंचा, तो वह फंदे पर झूलता मिला। उसने तुरंत रविन्द्र को फोन पर सूचना दी। परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और रतनपुर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम किया और जांच में जुट गई है।

ग्रामीणों में शोक और चिंता का माहौल

लगातार दो दिन में दो युवकों की आत्महत्या से ग्राम मदनपुर में मातम पसरा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि युवा वर्ग में बढ़ती नशे की लत और मानसिक तनाव को लेकर गंभीर पहल की आवश्यकता है। प्रशासन से भी मांग की जा रही है कि गांव में नशा मुक्ति और मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाया जाए, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

पुलिस जांच जारी

रतनपुर पुलिस दोनों मामलों में गहराई से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम के लिए शवों को भेजा गया है और परिजनों के बयान लिए जा रहे हैं। प्रथम दृष्टया आत्महत्या के कारण मानसिक तनाव और व्यक्तिगत परेशानियां मानी जा रही हैं, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

संदेश: यह घटना समाज के लिए एक गंभीर संकेत है कि युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य, नशे की बढ़ती प्रवृत्ति और पारिवारिक संवादहीनता पर ध्यान देने की आवश्यकता है। समय रहते जागरूकता और सहायता की पहल न की गई, तो ऐसे मामलों में वृद्धि हो सकती है।


Post Views: 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IIT JAM 2026 Notification: आईआईटी जेएएम 2026 का नोटिफिकेशन जारी, 5 अगस्त से करें…| शिव के नाम पर नशा अपराध है-पीतांबरा पीठाधीश्वर आचार्य डॉ….- भारत संपर्क| श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा दयालबंद द्वारा राष्ट्रीय…- भारत संपर्क| इंग्लैंड में टीम इंडिया के साथ वैभव सूर्यवंशी, 5 तस्वीरों के साथ दिया ये बड… – भारत संपर्क| Moto G86 Power 5G: बैटरी भी तगड़ी और कैमरा भी कमाल, धमाल मचाने को तैयार है ये… – भारत संपर्क