व्ही रामाराव बनाए गए छत्तीसगढ़ प्रदेश तेलुगु महासंघम के…- भारत संपर्क



छत्तीसगढ़ खासकर बिलासपुर में तेलुगु संस्कृति के संरक्षण, संवर्धन और तेलुगु समाज को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले व्ही रामा राव को सर्व तेलुगू समाज छत्तीसगढ़ का प्रदेश मुख्य संरक्षक बनाया गया है। रविवार को बिलासपुर में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान इसकी घोषणा की गई। श्री राव के तेलुगू समाज के प्रति योगदान को देखते हुए इस विषय पर प्रदेश के सभी जिलों के तेलगु समाज पदाधिकारियों से चर्चा और रायशुमारी की गई। इसके पश्चात रविवार को बिलासपुर में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान प्रदेश तेलुगू समाज के सचिव बी तुलसीदास ने यह प्रस्ताव रखा, जिसका अनुमोदन करते हुए प्रदेश अध्यक्ष आर मुरली ने श्री रामा राव को छत्तीसगढ़ प्रदेश तेलुगू महासंघम का पैट्रन घोषित करते हुए शाल पहना कर उनकी नियुक्ति की। इस अवसर पर उपस्थित छत्तीसगढ़ बेवरेज कॉरपोरेशन के अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी ने भी रामा राव को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए विश्वास जताया कि उनके संरक्षण में प्रदेश तेलुगू समाज तेजी से विकास करेगा।

1999 में बिलासपुर रेलवे क्षेत्र से प्रथम बार पार्षद चुने गए रामा राव लगातार चार बार चुनाव जीतकर अजेय बने और उन्होंने पूरे रेलवे क्षेत्र को भाजपा का गढ़ बनाया। इस दौरान वे दो बार एमआईसी मेंबर भी रहे। उन्हें दो बार भाजपा रेल मंडल अध्यक्ष भी बनाया गया। व्ही रामा राव 17 साल रेलवे जोन प्रभारी भी रहे। इस दौरान उन्होंने तीन बार डीआरयूसीसी मेंबर यानी मंडल रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य के तौर पर रेलवे क्षेत्र की समस्याओं को पुरजोर तरीके से उठाया। यही कारण है कि भारतीय जनता पार्टी ने उन पर भरोसा करते हुए 2022 में उन्हें कोरबा विधानसभा प्रभारी नियुक्त किया, जिनके नेतृत्व में कोरबा विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत दर्ज की गई। लोकसभा चुनाव में भी उनके नेतृत्व में कोरबा विधानसभा से बड़ी लीड मिली। नगर पालिका परिषद चुनाव रतनपुर में भी उन्हें प्रभारी नियुक्त किया गया और उनके नेतृत्व में यहां भी भाजपा को जीत मिली। करीब 25 साल पहले 2000 में उन्होंने पहली बार रेलवे क्षेत्र में नव वर्ष उगादि और सोलापुरी माता पूजा की शुरुआत की ताकि तेलुगु समाज से जुड़े बच्चे अपनी संस्कृति और परंपराओं से परिचित हो सके। आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में प्रसिद्ध सोलापुरी माता पूजा की भी उन्होंने रेलवे क्षेत्र में शुरुआत की। इन दोनों आयोजन के वे विगत 25 वर्षों से अध्यक्ष भी रहे हैं। उनकी अध्यक्षता में समाज एकजुट हुआ है और धार्मिक एवं सामाजिक गतिविधियों में उनकी भागीदारी उल्लेखनीय रही है । इन्ही उपलब्धियो की वजह से उन्हें सर्व तेलुगू समाज द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तर पर मुख्य संरक्षक नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर उम्मीद जताई गई की श्री रामा राव अपनी इस भूमिका में भी हमेशा की तरह कामयाब रहेंगे और इसका लाभ प्रदेश के तेलुगू समाज को मिलेगा।
Post Views: 1