OpenAI और Google को टक्कर देने आया Microsoft का Copilot Mode – भारत संपर्क

0
OpenAI और Google को टक्कर देने आया Microsoft का Copilot Mode – भारत संपर्क

माइक्रोसॉफ्ट ने अपने Edge ब्राउजर में एक नया फीचर लॉन्च किया है जिसका नाम Copilot Mode है. ये फीचर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से आपकी ब्राउजिंग को और भी आसान, तेज और स्मार्ट बना देगा.
Copilot Mode आपके सर्च और ब्राउजिंग को टॉपिक-बेस्ड क्वेरीज में बदल देगा. ये फीचर कैसा है और कैसे काम करेगा इसकी पूरी डिटेल्स पढ़ें.

कोपाइलेट मोड में AI टूल सारे टैब्स की जानकारी को एक जगह इकट्ठा करके आपको तुलना करने का ऑप्शन्स देगा. सबसे अच्छी बात ये है कि आपको एक-एक टैब पर स्विच करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

वॉइस से भी चलेगा ब्राउजर

Microsoft ने बताया कि Copilot Mode वॉइस कमांड पर भी काम करेगा. अब आप टाइप किए बिना ही ब्राउजर चला सकेंगे. इसके अलावा Copilot आपकी ब्राउजिंग हिस्ट्री, पासवर्ड और यूजर डेटा तक तभी पहुंचेगा जब आप इसकी इजाजत देंगे. ये फीचर बैकग्राउंड में एक्टिव होने पर विजुअल नोटिफिकेशन भी देगा, जिससे आप जान सकेंगे कि Copilot कब एक्टिव है.

क्या मिलेगा इसमें खास और कौन कर सकता है यूज?

इस मोड पर आपको एक ही पेज पर सर्च, चैट और ब्राउजिग के सारे ऑप्शन मिलेंगे. सारे खुले टैब्स के बीच तुलना करने की सुविधा मिलेगी. आपको जो सही लगे वो आप रख सकेंगे. वॉइस नेविगेशन, स्मार्ट रिकमेंडेशन और ऑटो बुकिंग जैसे फ्यूचर टास्क्स भी किए जा सकेंगे.

Copilot Mode अभी Windows और Mac यूजर्स के लिए फ्री में अवेलेबल होगा. लेकिन ये ऑफर लिमिटेड टाइम के लिए है. अगर आप चाहें तो Edge ब्राउजर की सेटिंग में जाकर इस फीचर को बंद भी कर सकते हैं.

AI की रेस में माइक्रोसॉफ्ट भी शामिल

Microsoft ये कदम ऐसे समय पर उठाया है जब कई टेक कंपनियां AI-सपोर्टेड ब्राउजर और सर्च टूल्स लॉन्च कर रही हैं. Nvidia के सपोर्ट से Perplexity AI ने Comet Browser लॉन्च किया है और OpenAI भी जल्द अपना AI ब्राउजर लाने की तैयारी कर रहा है. इसके अलावा गूगल ने भी अपना AI Mode शुरू कर दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री श्री साय ने महिला बॉक्सर सना माचू को दी…- भारत संपर्क| कनौजिया राठौर समाज महिला समिति ने मनाया सावन उत्सव- भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का दिल्ली दौरा, छत्तीसगढ़ सदन में मुख्यमंत्री ने…- भारत संपर्क| MP: युवक ने सलवार सूट पहना, फिर ऊपर से बुर्का… महिला डॉक्टर के घर घुस किय… – भारत संपर्क| बाँकी मोंगरा नगर पालिका के विपक्षी पार्षदों ने किया सामान्य…- भारत संपर्क