अवैध शराब के खिलाफ सीपत पुलिस की कार्रवाई, 40 पाव देशी शराब…- भारत संपर्क

0
अवैध शराब के खिलाफ सीपत पुलिस की कार्रवाई, 40 पाव देशी शराब…- भारत संपर्क






बिलासपुर। सीपत पुलिस ने ग्राम नरगोडा नहर रोड में घेराबंदी कर 40 पाव देशी प्लेन शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान महेश कुमार सूर्यवंशी (उम्र 28 वर्ष) निवासी नरगोडा, थाना सीपत के रूप में हुई है, जो पूर्व में भी आबकारी एक्ट सहित अन्य मामलों में संलिप्त रहा है।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी भूरा रंग के थैले में शराब लेकर ग्राहक की तलाश कर रहा है। थाना प्रभारी गोपाल सतपथी के नेतृत्व में की गई त्वरित कार्रवाई में आरोपी को रंगेहाथ पकड़ा गया। उसके खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। कार्रवाई में जयपाल सिंह बंजारे, रामचंद्र उईके, अजय भारद्वाज और चंद्रप्रकाश घृतलहरे का योगदान सराहनीय रहा।


Post Views: 1



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भूखे फिलिस्तीनियों के लिए नई जिंदगी लेकर आए अरब के ये तीन देश, हवा से पहुंचाई मदद – भारत संपर्क| महिला एथलीट्स के लिए नया नियम, हर हाल में करवाना होगा जेंडर टेस्ट, वरना… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री श्री साय ने महिला बॉक्सर सना माचू को दी…- भारत संपर्क| राज्य स्तरीय ओपन कराते प्रतियोगिता में बिलासपुर कराते अकादमी…- भारत संपर्क| कनौजिया राठौर समाज महिला समिति ने मनाया सावन उत्सव- भारत संपर्क