गाजा में अब तक कितने लोगों की हुई मौत, भूख से मरने वालों का भी कम नहीं आकड़ा – भारत संपर्क

0
गाजा में अब तक कितने लोगों की हुई मौत, भूख से मरने वालों का भी कम नहीं आकड़ा – भारत संपर्क

गाजा पर इजराइली युद्ध को 662 दिन हो गए हैं. गाजा युद्ध में दो बार युद्धविराम हो चुका है, लेकिन इजराइल ने दोनों बार युद्ध विराम तोड़कर और भयानक कार्रवाई की हैं. गाजा में हो रहे हमले, मानवीय सहायता प्रतिबंध से गाजा में नरसंहार की स्थिति बन गई है. तमाम अंतरराष्ट्रीय संगठनों और देशों के विरोध के बाद भी इजराइल के हमले रुक नहीं रहे हैं और गाजा में इन हमलों में कम से कम 59,821 फिलिस्तीनियों की मौत की पुष्टि हो चुकी है.

अल-जजीरा की ओर से 27 जुलाई को पब्लिश की एक रिपोर्ट में गाजा में हुई हताहतों और उनकी कारणों के बारे में जानकारी दी गई है. इजराइल के हमले 7 अक्टूबर 2023 को हमास के हमले के बाद शुरू हुए थे. हमास के हमले में करीब 1200 इजराइलियों की मौत हुई थी और लगभग 250 लोगों को हमास के लड़ाकें बंधक बना गाजा ले गए थे.

बंधकों की रिहाई और हमास के खात्मे नाम से अब तक इजराइल गाजा में करीब 60 हजार लोगों को मार चुका है, जिसमें महिलाओं और बच्चें बड़ी तादाद में शामिल है. बता दें ये वो आकड़ा जिनकी मौत की पुष्टि हो चुकी है, हजारों लोग अभी भी मलबे के नीचे दबे हुए हैं.

भूख मारे गए कितने लोग?

इजराइल ने मार्च में सीजफायर तोड़ने के बाद गाजा के अंदर मानवीय सहायता पहुंचाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. जिसकी वजह से अब तक 133 से ज्यादा लोगों की मौत भूख की वजह से हुई है, जिनमें 87 बच्चे शामिल हैं.

सीजफायर टूटने के बाद कितने लोगों की हुई मौत

18 मार्च को इजराइल ने सीजफायर तोड़ते हुए गाजा पर फिर से हमले शुरू कर दिए थे. जिसके बाद से अब तक कम से कम 8,657 लोग मारे गए हैं. साथ ही लगभग एक हजार लोगों की मौत मलबे के नीचे से निकलने के बाद हुई या उन्हें मलबे से मृत अवस्था में निकाला गया.

सीजफायर में भी इजराइल ने मारे थे फिलिस्तीनी

ऐसा नहीं है कि फिलिस्तीनियों की मौत का सिलसिला सीजफायर के दौरान रुक गया हो. सीजफायर के दौरान 19 जनवरी 17 मार्च 2025 तक कम से कम 170 लोगों की मौत हुई है. अतिरिक्त रूप से, 2,200 लोग घायल होने या मलबे में दबने से मारे गए हैं.

बता दें, सीजफायर से पहले 7 अक्टूबर 2023 18 जनवरी 2025 कम से कम 46,913 लोगों की मौत हुई थी. अल जजीरा ने ये डेटा. फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय, गाजा सरकार का मीडिया कार्यालय और उपग्रह डेटा विश्लेषण Copernicus Sentinel-1.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के पांच वर्ष पूर्ण होने पर पीएम श्री स्कूलों को समर्पित,… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Saiyaara Vs Mahavatar Narsimha: 400 करोड़ी ‘सैयारा’ को बड़ा झटका! ‘महावतार… – भारत संपर्क| UPPSC RO/ARO Answer Key 2025: यूपी आरओ/एआरओ परीक्षा की आंसर-की जारी, डायरेक्ट…| भूखे फिलिस्तीनियों के लिए नई जिंदगी लेकर आए अरब के ये तीन देश, हवा से पहुंचाई मदद – भारत संपर्क| महिला एथलीट्स के लिए नया नियम, हर हाल में करवाना होगा जेंडर टेस्ट, वरना… – भारत संपर्क