बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई , देह व्यापार के संदेह में…- भारत संपर्क

0
बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई , देह व्यापार के संदेह में…- भारत संपर्क

बिलासपुर, 29 जुलाई 2025
बिलासपुर जिले में तेजी से फैलते स्पा सेंटरों की आड़ में संचालित होने वाली संभावित अनैतिक गतिविधियों को रोकने के लिए आज पुलिस ने बड़ा अभियान चलाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर जिलेभर में एक साथ कई स्पा सेंटरों में सघन जांच की गई।

इस विशेष चेकिंग अभियान का उद्देश्य शहर में संचालित स्पा सेंटरों में किसी भी प्रकार की देह व्यापार अथवा अन्य अवैध गतिविधियों पर रोक लगाना था। अभियान के तहत पुलिस की विशेष टीमों ने शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सक्रिय स्पा सेंटर्स में पहुंचकर जांच-पड़ताल की।

पुलिस की जांच टीम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल, सीएसपी सिविल लाइन श्री निमितेश सिंह, सीएसपी सरकंडा श्री सिद्धार्थ बघेल, डीएसपी मुख्यालय श्रीमती रस्मित कौर चावला, डीएसपी भारती मरकाम, डीएसपी अनीता मिंज समेत अन्य अधिकारी और पुलिस कर्मी शामिल थे।

अभियान के तहत थाना तारबाहर क्षेत्र में स्थित

द एलिमेंट स्पा (बांसीवाल बिल्डिंग),

सनराइज स्पा (व्यापार विहार),

खुशी स्पा (नारायण प्लाज़ा)

एवं थाना सरकंडा क्षेत्र में

ईवा स्पा में जांच की गई।

जांच के दौरान इन स्पा सेंटरों में किसी प्रकार की आपत्तिजनक या अवैध गतिविधि संचालित होना नहीं पाया गया है। हालांकि, एहतियातन सभी स्पा संचालकों, कर्मचारियों और वहां मौजूद युवक-युवतियों को आवश्यक समझाइश दी गई। उन्हें हिदायत दी गई कि यदि उनके संज्ञान में कोई संदिग्ध गतिविधि आती है, तो वे तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें।

पुलिस ने सभी स्पा संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि

वे अपने कर्मचारियों की पहचान की पूरी जानकारी रखें,

ग्राहकों का भी रजिस्टर संधारित करें,

आने-जाने वाले सभी व्यक्तियों की जानकारी रिकॉर्ड में रखें,

और किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि या देह व्यापार की जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें।

जांच के दौरान सभी स्पा सेंटरों में कार्यरत कर्मचारियों के पहचान पत्र – आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि की जांच की गई, जिसमें सभी कर्मचारी भारतीय नागरिक पाए गए।

बिलासपुर पुलिस ने यह स्पष्ट किया है कि स्पा सेंटरों की नियमित जांच आगे भी जारी रहेगी। यदि किसी भी सेंटर में अनैतिक या अवैध गतिविधि की पुष्टि होती है, तो संबंधित संचालकों एवं संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बिलासपुर पुलिस की यह कार्रवाई शहर में सुरक्षित और मर्यादित वातावरण सुनिश्चित करने की दिशा में एक मजबूत कदम मानी जा रही है।


Post Views: 4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: विदेशी लड़की ने खास अंदाज में गाया Saiyaara गाना, सुनकर हो जाएंगे…| Facebook और Instagram पर AI का जादू: 3.4 अरब लोग रोज कर रहे इस्तेमाल – भारत संपर्क| राष्ट्रीय शिक्षा नीति के पांच वर्ष पूर्ण होने पर पीएम श्री स्कूलों को समर्पित,… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Saiyaara Vs Mahavatar Narsimha: 400 करोड़ी ‘सैयारा’ को बड़ा झटका! ‘महावतार… – भारत संपर्क| UPPSC RO/ARO Answer Key 2025: यूपी आरओ/एआरओ परीक्षा की आंसर-की जारी, डायरेक्ट…