अवैध प्लाटिंग पर निगम का प्रहार,एक साथ कई जगहों पर कार्रवाई,…- भारत संपर्क

0
अवैध प्लाटिंग पर निगम का प्रहार,एक साथ कई जगहों पर कार्रवाई,…- भारत संपर्क

बिलासपुर- शहर में हो रहे अवैध प्लाटिंग पर नगर निगम ने आज बड़े पैमाने पर कार्रवाई किया है। एक साथ शहर के 8 अवैध प्लाॅटिंग पर बड़ी कार्रवाई की गई है। निगम कमिश्नर अमित कुमार के निर्देश पर निगम की टीम ने सुबह एक साथ यें कार्रवाई शुरू कि जो देर शाम तक जारी रहा। शहर के अलग-अलग हिस्सों में संचालित कुल साढ़े छब्बीस एकड़ के अवैध प्लाटिंग पर एक साथ कार्रवाई में निगम ने 7 बुलडोजर और 8 डंपर का उपयोग किया। कार्रवाई के तहत अवैध प्लाॅट में बनाए गए बाउंड्रीवाल,रोड और नाला को तोड़ दिया गया है और कंस्ट्रक्शन मटेरियल को जब्त कर लिया गया है।

   नगर निगम सीमांतर्गत जोन क्रमांक 7 के खमतराई और बिरकोना मार्ग में संचालित अवैध प्लाटिंग जिसमें शिवा विहार नितेश यादव,खसरा नंबर 421/17,ललिता देवी शर्मा खसरा नंबर 391/12,ललिता देवी शर्मा खसरा नंबर 391/5,बत्तीसा देवी विश्वकर्मा खसरा नंबर 309/12, कुसुमलता बैसवाड़े खसरा नंबर 309/10,मनहरण दास मानिकपुरी खसरा नंबर 377। बिरकोना रोड में दुलौरिन धुरी के खसरा नंबर 559/77,559/79,559/81, 559/83,559/85, राधेश्याम धुरी खसरा नंबर 559/2,ज,झ,ञ, और क। बिरकोना रोड में मारूति विहार में दीपांशु श्रीवास खसरा नंबर 559/1,559/1 द,559/ 102, 559/88,मो.इकराम खसरा नंबर 559/1 ढ,559/116। इसी तरह श्रीराम पुरम कालोनी में गिरधारी लाल खसरा नंबर 9/3,बंशीधर पटेल खसरा नंबर 9/1, घनश्याम पटेल खसरा नंबर 8/2 पर कार्रवाई की गई है। इन सभी 6 स्थानों पर कार्रवाई करते हुए नगर निगम ने प्लाॅट में निर्मित सड़क,बाउंड्रीवाल और नाले को तोड़ दिया गया है। इसके अलावा शिवा विहार में दो मकानों को भी तोड़ा गया है। जोन क्रमांक 1 सकरी के अमेरी क्षेत्र में खसरा नंबर 12/02 सुनील कुमार नागदेव एवं 12/04 आनंद साहू द्वारा अवैध प्लाटिंग किया जा रहा था जिसे ध्वस्त कर दिया गया है। रकबा 40 डिसमिल अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई की गई है। कुल साढ़े छब्बीस एकड़ भूमि पर आज कार्रवाई की गई।

उपरोक्त लोगो के द्वारा बिना ले-आउट अनुमोदन के लगभग भूमि को छोटे-छोटे भूखण्ड़ो में विभक्त कर अवैध प्लाटिंग किया गया था। जिसमें मुरूम एवं सीसी सड़क नाली और प्रीकास्ट बाऊण्ड्रीवाल बना लिया गया था।


Post Views: 6

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्या नेल पॉलिश लगाना नाखून को पहुंचा सकता है नुकसान, जानें क्या कहती है रिसर्च| असद के सबसे बड़े मददगार को ही सेट करने में जुट गए सीरिया के नए शासक अल-शरा – भारत संपर्क| 30 ओवर पुरानी थी गेंद! टीम इंडिया ने अंपायर पर लगाया बड़ा आरोप – भारत संपर्क| सावन में गलती से मर गया था सांप, नाग पंचमी पर रात को अचानक निकली नागिन, फिर… – भारत संपर्क| Bihar Election: बिहार में महागठबंधन की ‘अगस्त क्रांति’ के पीछे क्या है…