पीएम आवास स्कीम को टक्कर देने की तैयारी में बंगाल की सीएम,…- भारत संपर्क

0
पीएम आवास स्कीम को टक्कर देने की तैयारी में बंगाल की सीएम,…- भारत संपर्क
पीएम आवास स्कीम को टक्कर देने की तैयारी में बंगाल की सीएम, 'आयुष्मान योजना का नहीं मिला लाभ'

सीएम ममता बनर्जी

ममता बनर्जी ने पीएम मोदी की योजनाओं को लेकर केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि केंद्र की योजनाओं का लाभ पश्चिम बंगाल की जनता को नहीं मिलता है. वह कहती हैं कि आयुष्मान भारत योजना का लाभ पश्चिम बंगाल की जनता को नहीं मिल रहा है. उन्होंने आवास योजना के तहत पश्चिम बंगाल की जनता को विशेष लाभ मुहैया कराने को कहा है. बता दें कि केंद्र सरकार ने इस साल के अंतरिम बजट में जानकारी दी थी कि देश में 2 करोड़ नए घर पीएम आवास योजना के तहत आने वाले सालों में बनाए जाएंगे.

बंगाल की बजट में ममता का वादा

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की सरकार ने राज्य का बजट पेश कर दिया है, जिसमें उन्होंने 11 लाख लोगों को घर देने की योजना बनाई है. बजट में कहा गया है कि एक महीने के भीतर सेलेक्टेड लाभार्थियों के अकाउंट में पैसे क्रेडिट होने शुरू हो जाएंगे. बता दें कि महिला सशक्तिकरण के लिए लक्ष्मी भंडार का आवंटन बढ़ाया गया. अब से 500 रुपये नहीं, बल्कि दोगुना राशि मिलेगी. यानी बंगाल की हर महिला को 1000 रुपये मिलेगा. आदिवासी महिलाओं के मामले में यह 1200 है.

ये भी पढ़ें

इनका बढ़ाया गया भत्ता

वित्त राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार चंद्रिमा भट्टाचार्य ने राज्य बजट में कहा कि सिविक वॉलंटियर्स का भत्ता 1000 रुपये बढ़ाया गया है. इसके लिए राज्य सरकार 180 करोड़ रुपये आवंटित करेगी. साथ ही, राज्य पुलिस की 20 प्रतिशत नौकरियां अब सिविक वॉलंटियर्स के लिए आरक्षित होंगी, जो अब तक 10 प्रतिशत थी. साल की शुरुआत में नवान्न ने सिविक वॉलंटियर्स के बोनस में बढ़ोतरी की घोषणा की थी. इस बार से सभी को 5300 रुपये का बोनस मिलेगा. पहले सिविक वॉलंटियर्स को 2000 रुपये बोनस मिलता था. बता दें कि यह नियम 8 सितंबर 2020 से लागू हो गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सरकार से राहत की उम्मीद में रॉकेट बना वोडाफोन आइडिया का…- भारत संपर्क| Actress Who Left Acting: टीवी की वो फेमस एक्ट्रेस जिसने 7 साल पहले छोड़ी… – भारत संपर्क| Viral Video: डॉगी का प्यार देख यूजर्स की आंखें हुई नम, मरने के बावजूद खत्म नहीं हुई…| ग्राम मौवार में सीसी रोड और बोर खनन का हुआ भूमि पूजन — भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर कुनकुरी में ऑडिटोरियम भवन निर्माण हेतु…- भारत संपर्क