चाकू लहराकर लोगों को डराने वाला युवक गिरफ्तार, सिटी कोतवाली…- भारत संपर्क

0
चाकू लहराकर लोगों को डराने वाला युवक गिरफ्तार, सिटी कोतवाली…- भारत संपर्क

– बिलासपुर, छत्तीसगढ़

बिलासपुर के शनिचरी बाजार स्थित वाल्मिकी चौक के पास चाकू लहराकर लोगों में दहशत फैलाने वाले एक युवक को सिटी कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से धारदार लोहे का चाकू बरामद किया गया है।

पकड़ा गया युवक मंथन दुबे (उम्र 25 वर्ष), निवासी खमतराई, निखिल आश्रम आवास, ब्लॉक-ई, मकान नंबर 24, थाना सरकंडा, जिला बिलासपुर है। उसे 29 जुलाई 2025 को गिरफ्तार किया गया।

घटना की जानकारी उस समय मिली जब एक मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि मंथन दुबे शनिचरी बाजार क्षेत्र के वाल्मिकी चौक पर लोहे का धारदार चाकू लहराकर आने-जाने वाले राहगीरों को डरा-धमका रहा है। इस सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल, तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में सिटी कोतवाली पुलिस ने त्वरित दबिश दी।

पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मंथन दुबे को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक धारदार चाकू बरामद हुआ। जब उससे हथियार रखने संबंधी दस्तावेज मांगे गए, तो वह कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके आधार पर उसके खिलाफ भारतीय शस्त्र अधिनियम की धारा 25 व 27 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

पुलिस की इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार पांडेय, सहायक उपनिरीक्षक भोलेनाथ तिवारी, तथा आरक्षक रत्नाकर सिंह राजपूत और राधारमण की विशेष भूमिका रही।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार की घटनाएं आमजन की सुरक्षा के लिए खतरा उत्पन्न करती हैं। ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।


Post Views: 7

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CBSE 12th Compartment Result 2025: सीबीएसई ने 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का…| रूस को घेरने निकलीं अमेरिकन सबमरीन, मेदवेदेव के बयान पर भड़के ट्रंप का आदेश – भारत संपर्क| *स्वास्थ्य सेवा में ऐतिहासिक पहल: कांसाबेल को मिला आधुनिक गोयल हॉस्पिटल,…- भारत संपर्क| चोरी की 2 लाख 40 हजार के 5 बाइक बरामद, साप्ताहिक बाजार से बाइक चोरी करने वाले गिरोह … – भारत संपर्क न्यूज़ …| Tara Sutaria Veer Pahariya: चौदहवीं का चांद वाइब्स… तारा सुतारिया ने वीर… – भारत संपर्क