बाँकी मोंगरा नगर पालिका के विपक्षी पार्षदों ने किया सामान्य…- भारत संपर्क

0

बाँकी मोंगरा नगर पालिका के विपक्षी पार्षदों ने किया सामान्य सभा का आयोजन की माँग, नेता प्रतिपक्ष मधुसूदन दास के नेतृत्व में विपक्षी पार्षदों ने ज़िलाधीश को सौपा ज्ञापन

 

कोरबा। नगर पालिका परिषद बाँकी मोंगरा में व्याप्त समस्या बंद स्ट्रीट लाइट, सड़क कटाव सहित विकास कार्यों में बाधा के निराकरण करने की मांग की गई है। नगर पालिका परिषद में नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष मधुसूदन दास के नेतृत्व व ज़िलाध्यक्ष मनोज चौहान की विशेष उपस्थिति में सामान्य सभा के आयोजन की माँग को लेकर समस्त विपक्षी पार्षदों के साथ ज़िलाधीश से भेंट की गई। जल्द से जल्द सामान्य सभा का आयोजन और समस्याओं के निराकरण की माँग को लेकर पत्र सौंपा है। नेता प्रतिपक्ष मधुसूदन दास ने कहा कि छत्तीसगढ़ नगर पालिका अधिनियम ,1961 की धारा 54 के प्रावधान के अनुसार परिषद के काम काज करने के लिए प्रत्येक 2 माह में कम से कम एक बार सम्मेलन करवाना आवश्यक है। खेद का विषय है कि नगर पालिका परिषद में विगत कई महीनों से सामान्य सभा की बैठक आयोजित नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण जनता से संबंधित आवश्यक मूलभूत और विकास कार्य बाधित हो रही है। सामान्य सभा की बैठक के लिए आवश्यक दिशा निर्देश की मांग की गई। पार्षद राकेश अग्रवाल, राजकुमार मिश्रा, निक्कू कुकरेजा ने संयुक्त रूप से कहा की बाँकी मोंगरा क्षेत्र में लगभग 80 फीसदी स्ट्रीट लाइट बंद हो चुके है। बरसात के समय लाइट व्यवस्था के कारण अत्यंत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा जगह जगह जल भराव,सड़क कटाव भी हो रहे है, परंतु इस ओर ध्यान ही नहीं दिया जा रहा है। इस अवसर पर प्रमुखरूप से पार्षद राकेश अग्रवाल, राजकुमार मिश्रा, निक्कू कुकरेजा,संदीप डहरिया, ओमप्रकाश कुमार, इंद्रजीत बिंझवार, लालू साहू, आज़ाद ख़ान, जुनैद मेमन, धनंजय राठौर, बबलू मरवा उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अरब वर्ल्ड के सबसे सुरक्षित देश में होंगे ताबड़तोड़ हमले, इजराइल ने अपने लोगों को… – भारत संपर्क| Viral: अगर भूखी बिल्ली होते बॉलीवुड एक्टर्स! शख्स ने की गजब की मिमिक्री; देखें Video| तोरवा जोन 6 में जोन अध्यक्ष कार्यालय का शुभारंभ, क्षेत्रीय…- भारत संपर्क| *छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से रांची में मिली…- भारत संपर्क| iPhone Sales: Q3 में बंपर बिक्री! आईफोन ने बनाया रिकॉर्ड, Apple ने बेचे 3 अरब से… – भारत संपर्क