बॉर्डर पर तैनात जवानों के लिए भेजी जा छात्रों द्वारा निर्मित…- भारत संपर्क

0

बॉर्डर पर तैनात जवानों के लिए भेजी जा छात्रों द्वारा निर्मित हस्त राखियां

कोरबा। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साडा के द्वारा एक राखी सैनिक भाई के नाम अभियान के तहत विद्यालय की छात्राओं के द्वारा हस्त निर्मित राखियां बनाकर बॉर्डर पर तैनात भाइयों के लिए भेजी गई। देश की रक्षा में तैनात जवानों के लिए हस्त निर्मित राखी तैयार करने में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। छात्राओं ने लिफाफे में रक्षासूत्र को अक्षत और रोली के साथ आदर और प्रेम पूर्वक अपने देश के सैनिक भाइयों के लिए प्रेषित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य रणधीर सिंह, प्रधान पाठक, बंशीलाल देवांगन, स्काउट गाइड प्रभारी राज नारायण सिंह, व्याख्याता सुनीला सिंह, रेणुका लदेर आदि समस्त स्टाफ उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

141 साल बाद टूटा रिकॉर्ड और थम गया देश… आखिर कैसे डूब गया हॉंगकॉंग? – भारत संपर्क| Viral: ये होती हैं बेटियां! बच्ची ने वीडियो में जो किया देख लोगों का दिल पिघल गया| Box Office Record: 10 दिनों में 1 हजार करोड़ कमाने वाली फिल्म, दुनियाभर में छा… – भारत संपर्क| हाई अलर्ट: हैकर्स के ‘टारगेट’ पर हैं iPhone समेत ये डिवाइसेज, ऐसे पहुंचा सकते… – भारत संपर्क| शुभमन गिल को 2 शराब की बोतल क्यों दी गई, जो मेडल मिला उसपर क्या लिखा है? – भारत संपर्क