“ऑपरेशन प्रहार” के तहत मोपका पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गांजा…- भारत संपर्क

0
“ऑपरेशन प्रहार” के तहत मोपका पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गांजा…- भारत संपर्क

बिलासपुर, सरकंडा।
नशे के कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे “ऑपरेशन प्रहार” अभियान के तहत मोपका पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक महिला और एक पुरुष को अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 1.434 किलोग्राम गांजा, एक होंडा साइन मोटरसाइकिल सहित कुल 50 हजार रुपये का माल जप्त किया गया है।

यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक (सरकंडा) सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पांडे के नेतृत्व में की गई।

🔸 मुखबिर की सूचना पर हुई घेराबंदी

दिनांक 29 जुलाई 2025 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक अपनी मोटरसाइकिल पर महिला को साथ लेकर गांजा बिक्री के उद्देश्य से मोपका से लगरा जाने वाली रोड पर ग्राहक की तलाश में घूम रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोका। पूछताछ में युवक ने अपना नाम संजय सिंह महानंद (30), और महिला ने बिना कुर्रे (40) बताया, दोनों भाटापारा, मोपका के निवासी हैं।

🔸 झोले से मिला गांजा, मोटरसाइकिल भी जब्त

तलाशी के दौरान मोटरसाइकिल के हैंडल में लटके सफेद झोले से हरे रंग की झिल्ली में पैक 1.434 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। गांजा की अनुमानित कीमत 15,000 रुपये आंकी गई है, जबकि होंडा साइन बाइक की कीमत 35,000 रुपये बताई गई है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(B), 29 के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

🔸 कार्रवाई में पुलिस टीम का विशेष योगदान

इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक भावेश शेंडे, सउनि हेमंत पाटले, आरक्षक दीपक खांडेकर, मुरली भार्गव एवं महिला आरक्षक रामकुमारी धुर्वे की अहम भूमिका रही। एसएसपी रजनेश सिंह ने पूरी टीम की तत्परता और साहसिक कार्यवाही की सराहना की है।

“ऑपरेशन प्रहार” के तहत बिलासपुर पुलिस का नशे के कारोबारियों पर शिकंजा कसना लगातार जारी है, और आने वाले दिनों में भी ऐसे अभियान तेज़ गति से चलाए जाने की बात कही गई है।


Post Views: 11

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हूतियों ने पूर्व राष्ट्रपति के बेटे को ही सुना डाली मौत की सजा, संपत्ति भी की जाएगी… – भारत संपर्क| Raigarh: श्रावण मास में Inner Wheel Club ने निकाली भव्य जलाभिषेक यात्रा – भारत संपर्क न्यूज़ …| तांत्रिक की बातों में आया फूफा, 9 साल के मासूम को किया किडनैप… तंत्र-मंत्… – भारत संपर्क| लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में बिहार के सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र, ऐसे रचा…| बिस्तर में छिपा था सांप, 3 साल की मासूम को डसा… पापा ने बचाया तो हुआ ये ह… – भारत संपर्क