Viral Video: विदेशी लड़की ने खास अंदाज में गाया Saiyaara गाना, सुनकर हो जाएंगे…

0
Viral Video: विदेशी लड़की ने खास अंदाज में गाया Saiyaara गाना, सुनकर हो जाएंगे…
Viral Video: विदेशी लड़की ने खास अंदाज में गाया Saiyaara गाना, सुनकर हो जाएंगे मंत्रमुग्ध!

डच सिंगर एमा हीस्टर्स ने अपनी गायकी से मचाया धमालImage Credit source: Instagram/@emmaheesters

मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ (Saiyaara Film) बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी खूब धूम मचा रही है. फिल्म का टाइटल ट्रैक ‘सैयारा’ (Saiyaara Title Song) लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है और हर कोई इस पर रील्स बना रहा है. लेकिन अब इस गाने का जादू सरहदों को पार कर चुका है. हाल ही में डच सिंगर एमा हीस्टर्स (Dutch Singer Emma Heesters) ने सैयारा गाने को अपने अंदाज में गाकर इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है. यकीन मानिए, उनकी आवाज सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

वायरल हो रहे वीडियो में एमा ने ‘सैयारा’ गाने की शुरुआत बिल्कुल शुद्ध और मधुर हिंदी में की. इसके बाद उन्होंने गाने की बाकी लाइनों को उसी दिलकश धुन पर अंग्रेजी में गाया. एमा की गायकी में गाने की भावनाएं साफ झलक रही थीं, जिसने ‘सैयारा’ के टाइटल सॉन्ग को एक नया ही रंग दे दिया है.

डच सिंगर ने इस अंदाज में सैयारा गाना गाया है कि सुनकर किसी को भी यकीन नहीं होगा कि वह एक विदेशी सिंगर हैं. एमा की इस पेशकश को सुनकर इंटरनेट की पब्लिक उनकी तारीफों के पुल बांध रही है और लोग इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे हैं.

एमा ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @emmaheesters पर शेयर किया है, जहां उनके 2.3 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 1 लाख 44 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और चार हजार से अधिक लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.ये भी देखें:Viral: किशोर दा की आवाज में सुनिए Saiyaara गाना, एआई VIDEO ने मचाया धमाल

विदेशी सिंगर पर चढ़ा Saiyaara फीवर! देखिए वीडियो

बता दें कि एमा हीस्टर्स पहले भी कई हिंदी गानों को अपने खास अंदाज में गाकर भारत में काफी लोकप्रियता हासिल कर चुकी हैं. उन्होंने हार्डी संधू के ‘तितलियां’ और ‘चन्न दी कुड़ी’ जैसे गानों को गाकर खूब सुर्खियां बटोरी हैं. इसके अलावा अल्लू अर्जुन स्टारर ‘पुष्पा’ फिल्म के सुपरहिट गाने ‘श्रीवल्ली’ को भी अपने अंदाज में गाकर भारतीयों का दिल जीता था. एमा की भारत में एक बड़ी फैन फॉलोइंग है और यह वीडियो एक बार फिर साबित करता है कि संगीत की कोई भाषा नहीं होती.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CBSE 12th Compartment Result 2025: सीबीएसई ने 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का…| रूस को घेरने निकलीं अमेरिकन सबमरीन, मेदवेदेव के बयान पर भड़के ट्रंप का आदेश – भारत संपर्क| *स्वास्थ्य सेवा में ऐतिहासिक पहल: कांसाबेल को मिला आधुनिक गोयल हॉस्पिटल,…- भारत संपर्क| चोरी की 2 लाख 40 हजार के 5 बाइक बरामद, साप्ताहिक बाजार से बाइक चोरी करने वाले गिरोह … – भारत संपर्क न्यूज़ …| Tara Sutaria Veer Pahariya: चौदहवीं का चांद वाइब्स… तारा सुतारिया ने वीर… – भारत संपर्क