सुरक्षित आवागमन हेतु जन-जागरूकता पर विशेष जोर — भारत संपर्क

0
सुरक्षित आवागमन हेतु जन-जागरूकता पर विशेष जोर — भारत संपर्क

बिलासपुर, 31 जुलाई 2025:
यातायात पुलिस बिलासपुर द्वारा आज शहर के प्रबुद्ध नागरिकों और सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ एक विशेष विचार गोष्ठी और बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य यातायात नियमों के प्रति आम नागरिकों में संवेदनशीलता और जागरूकता लाना था।

बैठक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के दिशा-निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रामगोपाल करियारे के पर्यवेक्षण में आयोजित की गई। इस दौरान शहर के विभिन्न बुद्धिजीवी नागरिक, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में चर्चा के दौरान नागरिकों से अपील की गई कि वे यातायात नियमों के पालन के लिए स्वयं भी जागरूक रहें और दूसरों को भी प्रेरित करें।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री करियारे ने कहा कि शहर में सरल, सुगम, सुव्यवस्थित और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिस विभाग लगातार सुधारात्मक प्रयास कर रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि केवल पुलिस या प्रशासन के प्रयास से यह कार्य सफल नहीं हो सकता, इसके लिए आम नागरिकों की सहभागिता आवश्यक है।

बैठक में तय किया गया कि शहर के विभिन्न कॉलोनियों और मोहल्लों में “यातायात-मुहल्ला जागरूकता कार्यक्रम” आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों के माध्यम से हर नागरिक तक यातायात नियमों की जानकारी पहुंचाई जाएगी और विशेष रूप से स्कूली छात्रों को भी यातायात शिक्षा दी जाएगी।

इस बैठक में सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष श्री अशोक श्रीवास्तव सहित असीतपाल सिंह, श्रीमती रेखा गुल्ला, राजकुमार सुखवानी, श्रीमती सपना सराफ, मदन मोहन गुल्ला, श्रीमती शैफाली घोष, श्रीमती पूनम पांडे, पुष्पा साहू, राजेश पांडेय, श्रीमती लता गुप्ता, अनूप कुमार पांडे सहित 100 से अधिक गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि यातायात नियमों के प्रचार-प्रसार एवं जन-जागरूकता कार्यक्रमों को व्यापक स्तर पर किया जाएगा और शहर के हर मोहल्ले व क्षेत्र में स्थानीय पदाधिकारियों के समन्वय से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

यातायात पुलिस की इस पहल को शहरवासियों ने सराहा और भविष्य में सहयोग का आश्वासन भी दिया।


Post Views: 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral: जंगल की ‘रानी’ के सामने ‘राजा’ हुआ ढेर! शेर की दुर्दशा देख हंसते-हंसते लोटपोट…| *अपने वेतन का 1% शिक्षा जागरूकता में खर्च करेंगे शिक्षक रत्नेश, बेटे के…- भारत संपर्क| CBSE 12th Compartment Result 2025: सीबीएसई ने 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का…| रूस को घेरने निकलीं अमेरिकन सबमरीन, मेदवेदेव के बयान पर भड़के ट्रंप का आदेश – भारत संपर्क| *स्वास्थ्य सेवा में ऐतिहासिक पहल: कांसाबेल को मिला आधुनिक गोयल हॉस्पिटल,…- भारत संपर्क