Oval Test: इंग्लैंड का सबसे खराब बॉलर ही पड़ा भारी, टीम इंडिया को दिए सबसे … – भारत संपर्क

0
Oval Test: इंग्लैंड का सबसे खराब बॉलर ही पड़ा भारी, टीम इंडिया को दिए सबसे … – भारत संपर्क

जॉश टंग ने टीम इंडिया को दो बड़े झटके दिएImage Credit source: PTI
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज में गेंदबाजों को लगातार काफी मशक्कत करनी पड़ी. सीरीज के शुरुआती चार मुकाबलों में बल्लेबाजों की मददगार पिच पर तेज गेंदबाजों को खास तौर पर परेशानी का सामना करना पड़ा और विकेट के लिए काफी इंतजार करना पड़ा. मगर ओवल में आखिरी टेस्ट मैच में जैसे ही हरी-भरी पिच आई, तो पहले दिन ही पेसर्स का कहर देखने को मिला. मगर इसमें भी इंग्लैंड के उस गेंदबाज को बड़ी सफलताएं मिलीं, जिसने सबसे खराब गेंदबाजी की. ये बॉलर रहे जॉश टंग.
लंदन के केनिंग्टन ओवल स्टेडियम में 31 जुलाई से शुरू हुए सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में तेज गेंदबाजी की मददगार पिच देखने को मिली. इससे पहले जहां पिछले चारों मैच में पिच में घास की कमी या लगभग नदारद ही दिखी थी, वहीं ओवल की पिच पर इसकी कोई कमी नहीं थी. साथ ही पहले दिन से ही आसमान में बादल छाए थे और बारिश ने भी दखल दी. ऐसे में पहले बॉलिंग कर रही इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिली.

जॉश टंग की लगातार भटकी हुई बॉलिंग
इंग्लैंड की ओर से जहां गस एटकिंसन और क्रिस वोक्स ने लगातार सधी हुई गेंदबाजी की, वहीं जेमी ओवर्टन पर रन पड़ते रहे और बहुत ज्यादा परेशान नहीं कर सके. मगर सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बॉलिंग की तेज गेंदबाज जॉश टंग ने, जिन्हें पिछले 2 टेस्ट में बाहर बैठना पड़ा था. इस पेसर को पहले दिन अपने हर स्पैल में लाइन-लेंग्थ के लिए संघर्ष करना पड़ा और इसकी शुरुआत पहले ओवर में ही हो गई थी, जिसमें 3 बार वाइड गेंद डालीं. इनमें भी 2 बार गेंद इतनी दूर थी की विकेटकीपर भी उसे नहीं रोक पाया और 4-4 रन अतिरिक्त मिल गए.कुल मिलाकर अपने शुरुआती 9 ओवर में ही जॉश टंग ने 4 वाइड गेंदें की, जिसमें उन्होंने 2 अतिरिक्त चौकों समेत 12 रन खर्च कर दिए.
फिर भी झटके 2 बड़े विकेट
सिर्फ यही नहीं, लगभग हर ओवर में उनकी 2 या 3 गेंदें ऑफ स्टंप और लेग स्टंप के बहुत बाहर जा रही थीं, जिन्हें विकेटकीपर जेमी स्मिथ ने रोककर और रन जाने से बचाए. मगर इसके बावजूद जॉश टंग ने ही 2 ऐसी गेंदें निकालीं, जो किसी भी बल्लेबाज के लिए असंभव ही थीं. उन्होंने पहला शिकार साई सुदर्शन को बनाया, जो 107 गेंद खेल चुके थे और क्रीज पर जमे हुए नजर आ रहे थे.

Like déjà vu, but with receipts. pic.twitter.com/vUF9F6ccaZ
— England Cricket (@englandcricket) July 31, 2025

फिर उनका अगला शिकार बने रवींद्र जडेजा, जिन्होंने पिछले मैच में ही शानदार शतक लगाया था. टंग ने बिल्कुल ऑफ स्टंप के बेहद करीब ये गेंद थी, बिल्कुल वैसी ही जिस पर सुदर्शन आउट हुए थे. जडेजा का अंजाम भी बिल्कुल सुदर्शन जैसा ही हुआ और वो इस बार सिर्फ 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. कुल मिलाकर टंग पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों के लिए पहेली साबित हुए और खराब बॉलिंग के बावजूद इंग्लैंड को अहम सफलता दिला गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Call Reminder: व्हाट्सऐप पर अब कोई कॉल नहीं होगी मिस – भारत संपर्क| Mahavatar Narasimha ने किया सबकी नाक में दम, बजट से 12 गुना ज्यादा कमाकर इस… – भारत संपर्क| मरे हुए सूअर सुलझा रहे हत्या की गुत्थी, कहां और कैसे किया जा रहा है ये? – भारत संपर्क| मुरादाबाद: पड़ोसियों ने पीट-पीटकर युवक को मार डाला, चाचा बोला-आंखों के सामन… – भारत संपर्क| बिहार SIR: जिन 10 सीटों पर कटे सबसे ज्यादा नाम, वहां 2020 के चुनाव में…