चंद्रा और राहा जेसीसी के क्षेत्रीय सदस्य नियुक्त- भारत संपर्क

0

चंद्रा और राहा जेसीसी के क्षेत्रीय सदस्य नियुक्त

कोरबा। कोयला मजदूर सभा एचएमएस से जुड़े वरिष्ठ श्रमिक नेता अमृत लाल चंद्रा और तरुण राहा को दीपका क्षेत्र से संयुक्त परामर्श समिति याने जेसीसी का क्षेत्रीय सदस्य नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति एचएमएस कोल फेडरेशन के अध्यक्ष रेशम लाल यादव की ओर से प्रदान की गई। केंद्रीय महासचिव नाथूलाल पांडेय ने दोनों नेताओं को जारी नामांकन पत्र सौंपा गया। अमृत लाल चंद्रा पूर्व में दीपका परियोजना में एचएमएसके सचिव रह चुके हैं। संगठन के प्रति उनकी सक्रियता को देखते हुए उन्हें जेसीसी सदस्य बनाया गया है। इसी तरह तरुण राहा को भी एक बार फिर से जेसीसी सदस्य के रूप में नामित किया गया है। वे पूर्व में भी इस समिति में एचएमएस का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral: स्कैमर करने जा रहा था स्कैम, बंदे ने बातों-बातों में पलट दिया पूरा गेम| Film On Dementia: याददाश्त ने छोड़ा साथ पर साथी ने थामा हाथ… सैयारा ही नहीं ये… – भारत संपर्क| लियोनल मेसी के बॉडीगार्ड को मिली इस गुस्ताखी की सजा, झेलना पड़ेगा बैन – भारत संपर्क| इजराइल के दोस्त की मदद से तुर्की पहुंचा रहा सीरिया तक नेचुरल गैस, ईरान के लिए झटका… – भारत संपर्क| सड़कों पर धान रोपाई करने वाले कांग्रेसियों पर विधायक सुशांत…- भारत संपर्क