राष्ट्रीय राजमार्ग पर गौवंश की मौत मामले में बिलासपुर पुलिस…- भारत संपर्क

0
राष्ट्रीय राजमार्ग पर गौवंश की मौत मामले में बिलासपुर पुलिस…- भारत संपर्क






बिलासपुर।
चकरभाठा थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 200 (नया 49) पर स्थित कड़ार-सारधा चौक के पास 28 जुलाई 2025 को हुए सड़क हादसे में 19 गौवंशों की मौत और कई अन्य के घायल होने की घटना को गंभीरता से लेते हुए बिलासपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो मवेशी मालिकों को गिरफ्तार किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के निर्देशन में इस मामले में थाना चकरभाठा में अपराध क्रमांक 292/2025 धारा 281, 325 बी.एन.एस. और मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। जांच के दौरान यह पाया गया कि तीन गायें रोड पर लावारिस स्थिति में छोड़ी गई थीं, जिनमें से दो गाय कमलेश्वर वर्मा पिता स्व. रतन वर्मा उम्र 75 वर्ष, निवासी ग्राम कड़ार की थीं और एक गाय विजय वर्मा पिता झुर्रू वर्मा उम्र 62 वर्ष, निवासी ग्राम कड़ार की थी।

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों द्वारा मवेशियों की समुचित देखरेख नहीं की गई और उन्हें लापरवाहीपूर्वक सड़क पर छोड़ दिया गया, जिससे यह दुखद दुर्घटना घटित हुई। इस आधार पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध बी.एन.एस. की धारा 291 को जोड़ा गया और दिनांक 30 जुलाई 2025 को उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया।

बिलासपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सड़क पर मवेशी छोड़ना केवल असामाजिक कृत्य नहीं बल्कि एक दंडनीय अपराध है, जिससे न केवल मवेशियों की जान जाती है बल्कि वाहन चालकों और राहगीरों की जान को भी खतरा होता है। ऐसे मामलों में सख़्त कार्रवाई जारी रहेगी।


Post Views: 8



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिना इंटरनेट ऐसे भेजें लोकेशन, मुसीबत में ये ट्रिक आएगी आपके काम – भारत संपर्क| AIIMS Gorakhpur: एम्स गोरखपुर में MBBS छात्रों का बुरा हाल, इंटरनल एग्जाम में…| किसी मरीज या अस्पताल को नहीं हुआ गुणवत्ताहीन कैल्शियम…- भारत संपर्क| जांजगीर-चांपा में दिनदहाड़े 11.79 लाख की कथित लूट निकली…- भारत संपर्क| Friendship Day 2025: मेरे लिए तू….फ्रेंडशिप डे पर बेस्ट फ्रेंड यूं करें विश,…