बेलपान से रतनपुर तक काँवर जलयात्रा 3 अगस्त को, हजारों…- भारत संपर्क

यूनुस मेमन

रतनपुर।
हर साल की तरह इस वर्ष भी बेलपान से बुढ़ा महादेव, रतनपुर तक कांवर जलयात्रा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह धार्मिक यात्रा दिनांक 2 अगस्त 2025, शनिवार की रात 9 बजे बेलपान के लिए प्रस्थान के साथ शुरू होगी, जिसमें इस बार करीब 10,000 से 15,000 काँवरियों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। काँवरिया बंधु अपने-अपने वाहन से बेलपान पहुंचेंगे और वहां से जल लेकर 3 अगस्त की सुबह 6 बजे यात्रा की विधिवत शुरुआत होगी।
यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए जलपान की व्यवस्था महुआकापा, साल्हेकापा, नउआपथरा, दैजाबीजा मोड़, छोटी करगी, लोकबंद, लिटिया, गोबरीपाठ, लखोदना समेत विभिन्न स्थानों पर की गई है। दोपहर के भोजन की व्यवस्था श्री अग्रसेन भवन कोटा द्वारा की जाएगी, जिसे बोलबम सेवा काँवरिया कोटा के सहयोग से संचालित किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त, नाश्ता और चाय की व्यवस्था अमाली मोड़, जोगीपुर, बजरंगबली मंदिर, भैसाझार मोड़ एवं लखनी देवी मंदिर रतनपुर के पास की जाएगी। रात्रि विश्राम की व्यवस्था रतनपुर स्थित श्री महामाया धर्मशाला में की गई है, जहाँ श्रद्धालु 3 अगस्त की रात विश्राम करेंगे।
4 अगस्त, सोमवार को प्रातः 7 बजे काँवरिए नगर भ्रमण करते हुए बूढ़ा महादेव मंदिर रतनपुर पहुंचेंगे और भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे। इस दौरान भक्ति संगीत के माध्यम से वातावरण को शिवमय किया जाएगा। 3 अगस्त की रात 7 बजे से महामाया धर्मशाला में बसंत वैष्णव द्वारा संगीतमय भजन संध्या का आयोजन किया गया है।
आयोजकों ने श्रद्धालुओं एवं सेवाभावी नागरिकों से अपील की है कि वे इस पावन अवसर पर तन-मन-धन से सहभागिता कर भोलेनाथ की सेवा कर पुण्य लाभ अर्जित करें। साथ ही रास्ते में जलपान, प्रसाद, चिकित्सा आदि सेवाओं में सहयोग देने वाले सेवाभावियों का भी विशेष स्वागत और आभार प्रकट किया गया है।
Post Views: 8