IIM इंदौर से पढ़ाई का मौका, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और AI कोर्स में बिना टेस्ट दिए…

0
IIM इंदौर से पढ़ाई का मौका, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और AI कोर्स में बिना टेस्ट दिए…
IIM इंदौर से पढ़ाई का मौका, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और AI कोर्स में बिना टेस्ट दिए ले सकते हैं एडमिशन

बिना टेस्ट ले सकते हैं एडमिशन.

IIM Indore Admission 2025: आईआईएम इंदौर ने इमिरिटस के साथ डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और एआई फॉर लीडर्स नाम का नया सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू किया है. यह प्रोग्राम उन प्रोफेशनल्स के लिए है, जो डिजिटल टेक्नोलॉजी की गहरी समझ चाहते हैं और डेटा-आधारित फैसले लेने की अपनी क्षमता को बेहतर बनाना चाहते हैं. यह उनके लिए खासतौर पर बनाया गया है, जो उभरती हुई टेक्नोलॉजी को अपनी रणनीति में शामिल करके बिजनेस को आगे बढ़ाना चाहते हैं.

यह प्रोग्राम आईआईएम इंदौर के फैकल्टी ने तैयार किया है. इसमें थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों शामिल हैं. इसके लिए किसी तरह का टेस्ट देने की जरूरत नहीं है.आईआईएम इंदौर के डायरेक्टर प्रो. हिमांशु राय के मुताबिक, यह प्रोग्राम खास तौर पर प्रोफेशनल को नॉलेज, टूल्स और फ्रेमवर्क देने के लिए बनाया गया है, ताकि वे डिजिटल दुनिया को लीड कर सकें.

वहीं इमिरिटस के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट अवनीश सिंघल के अनुसार, यह प्रोग्राम उन लीडर्स की जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाया गया है, जो डिजिटल गोल इम्प्लिमेंट के बीच के अंतर को कम कर सकते हैं.

प्रोग्राम में क्या-क्या शामिल हैं?

  • फ्लेक्सिबल लर्निंग के लिए आईआईएम फैकल्टी के रिकॉर्ड किए गए वीडियो लेक्चर.
  • इंडस्ट्री एक्सपर्ट (industry experts) की मास्टरक्लास.
  • साथियों के साथ बातचीत को बढ़ावा देने के लिए डिस्कशन बोर्ड.
  • प्रैक्टिकल समझ के लिए दुनिया की केस स्टडीज.
  • असाइनमेंट और क्विज.
  • नई रणनीतियों और बिजनेस मॉडल के लिए एआई और जेनरेटिव एआई का उपयोग.
  • नेटवर्किंग और आपस में सीखने के अवसर.

कोर्स के फायदे

  • बिजनेस को बेहतर बनाने और फैसलों में सुधार के लिए एआई-बेस्ट स्ट्रैट्जी लागू कर सकेंगे.
  • एआई टेक्नोलॉजी का उपयोग करके बिजनेस मॉडल और प्लानिंग में सुधार ला सकेंगे.
  • एआई से जुड़ी जानकारी और पर्सनलाइजेशन के जरिए कस्टमर से रिश्ते और अनुभव को बेहतर बना सकेंगे.
  • डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और एआई को लागू करने से जुड़ी चुनौतियों और जोखिमों को संभाल सकेंगे.
  • अलग-अलग तरह के संगठनों में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन की पहल को लीड करने में मदद मिलेगी.

कोर्स करना चाहते हैं तो ध्यान रखें ये बात

  • प्रोग्राम की शुरुआत: 25 सितंबर 2025 से
  • कोर्स की अवधि: 22 हफ्ते
  • कोर्स की फीस: 1,25,000 रुपये
  • योग्यता (Eligibility): आवेदक को ग्रेजुएट/डिप्लोमा होल्डर होना चाहिए.
  • सर्टिफिकेट: जो लोग कम से कम 70% ग्रेड के साथ प्रोग्राम पूरा करते हैं, उन्हें आईआईएम इंदौर की तरफ से सर्टिफिकेट ऑफ कंप्लीशन मिलेगा. इसके लिए, प्रतिभागियों को कम से कम 50% वीडियो कंटेंट देखना होगा और 50% लाइव सेशन, मास्टरक्लास या कैंपस मॉड्यूल में भाग लेना होगा.

ये भी पढ़ें: आप भी करना चाहते हैं IIM से MBA? CAT 2025 परीक्षा के लिए आज से शुरू हो गए आवेदन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Friendship Day 2025: मेरे लिए तू….फ्रेंडशिप डे पर बेस्ट फ्रेंड यूं करें विश,…| राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बजा रायगढ़ का डंका, नॉन फीचर फिल्म कैटेगरी में दो अवार्ड… – भारत संपर्क न्यूज़ …| WhatsApp Call Reminder: व्हाट्सऐप पर अब कोई कॉल नहीं होगी मिस – भारत संपर्क| Mahavatar Narasimha ने किया सबकी नाक में दम, बजट से 12 गुना ज्यादा कमाकर इस… – भारत संपर्क| मरे हुए सूअर सुलझा रहे हत्या की गुत्थी, कहां और कैसे किया जा रहा है ये? – भारत संपर्क