करूमौहा जंगल में मिले बाघ के पदचिन्ह, जांच के लिए भेजा गया…- भारत संपर्क

0

करूमौहा जंगल में मिले बाघ के पदचिन्ह, जांच के लिए भेजा गया लैब, बाघ की दस्तक की खबर से ग्रामीणों में दहशत

कोरबा। शहर से सटे करूमौहा जंगल में बाघ के पैर के निशान देखने को मिले है। 29 जुलाई को एक किसान घर लौट रहा था तभी उसने किसी जानवर के पद चिन्ह देखे। जिसके बाद वन विभाग को जानकारी दी। विभाग ने चिन्हों का फुट प्रिंट तैयार कर जांच के लिए लैब भेजा है।जंगल में मिले पैर के निशान लगभग 15 सेंटीमीटर के थे। बाघ की आमद की खबर लगते ही आसपास के गांवों में डर का माहौल है। ग्रामीणों को सुरक्षा की चिंता सता रही है। ऐहतियात के तौर पर वन विभाग ने जंगल में गश्त बढ़ा दी है। जंगल में मिले पैर के निशान लगभग 15 सेंटीमीटर के थे, जो सामान्य वन्य प्राणी के पैर से बड़े हैं। इस कारण इन्हें बाघ के पग चिन्ह माना जा रहा है। टीम ने जंगल के अंदर निरीक्षण करते हुए चाकामार-कल्दामार के जंगल में अंतिम हिस्से में पग चिन्ह पाए हैं। जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर स्थित करूमौहा गांव के अधिकांश परिवार खेती-किसानी करते हैं। कुछ किसानों की जमीन जंगल के करीब है। बताया जा रहा है कि एक किसान खेत से काम निपटाकर घर लौट रहा था। इसी दौरान उसकी नजर कक्ष क्रमांक पी 1002 में एक पग चिन्ह पर पड़ी। इसे देखकर किसान चौंक गया। ग्रामीणों ने जंगल में जाकर देखा तो उन्हें बाघ के आने की आशंका हुई। उन्होंने तुरंत वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। सूचना मिलते ही वन विभाग के आला अधिकारियों के निर्देश पर वन परिक्षेत्र अधिकारी मृत्युंजय शर्मा ने डिप्टी रेंजर अजय कुमार सिदार के नेतृत्व में एक टीम रवाना की। वन विभाग की टीम देर शाम मौके पर पहुंची।संभावना है कि वन्य प्राणी कल्दामार के जंगल में डेरा डाल सकता है। आसपास के गांवों में मुनादी कराई गई है ताकि ग्रामीण सतर्क रहें। वन विभाग की संयुक्त टीम ने जंगल में मिले पग चिन्हों का फुट प्रिंट तैयार किया है। इसे जांच के लिए लैब भेजकर पदचिन्हों की पहचान सुनिश्चित की जाएगी।
।।।।।
क्रिकेट खिलाड़ियों का ट्रायल 3 अगस्त को

 

 

कोरबा। जिला क्रिकेट संघ कोरबा द्वारा अंडर-14 और अंडर-16 वर्ग के खिलाड़ियों का ट्रायल 3 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। यह ट्रायल शहर में स्थित एसईसीएल के सेंट्रल वर्कशॉप क्रिकेट स्टेडियम में होगा। ट्रायल सुबह 9 बजे से शुरू होगा। छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ ने वर्ष 2025-26 के लिए विभिन्न आयु वर्गों की जिला क्रिकेट टीम चयन की तारीखें घोषित की हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral: ये होती हैं बेटियां! बच्ची ने वीडियो में जो किया देख लोगों का दिल पिघल गया| Box Office Record: 10 दिनों में 1 हजार करोड़ कमाने वाली फिल्म, दुनियाभर में छा… – भारत संपर्क| हाई अलर्ट: हैकर्स के ‘टारगेट’ पर हैं iPhone समेत ये डिवाइसेज, ऐसे पहुंचा सकते… – भारत संपर्क| शुभमन गिल को 2 शराब की बोतल क्यों दी गई, जो मेडल मिला उसपर क्या लिखा है? – भारत संपर्क| NEET UG Counselling 2025: चाॅइस फिलिंग और सीट लाॅकिंग प्रोसेस पर MCC ने लगाई…