एक माह पुरानी चोरी का खुलासा, सरकंडा पुलिस ने आरोपी को…- भारत संपर्क

0
एक माह पुरानी चोरी का खुलासा, सरकंडा पुलिस ने आरोपी को…- भारत संपर्क

बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र में एक माह पूर्व हुए चोरी के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक बाल अपचारी समेत दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के पास से चोरी गए सोने-चांदी के जेवरात और नकद रकम सहित कुल 10 हजार रुपये की मशरूका बरामद की गई है।

मामले में गिरफ्तार आरोपी उत्तम साहू उर्फ सिद्धू (19 वर्ष) निवासी काली मंदिर के पास, भाठापारा, खमतराई का रहने वाला है, वहीं उसका एक नाबालिक साथी विधि से संघर्षरत बालक पाया गया है, जिसे बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थिया खुशबू जायसवाल पति रामअवतार जायसवाल (उम्र 30 वर्ष), निवासी खमतराई, ने दिनांक 17 जून 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दोपहर में वह घर में ताला लगाकर दुकान चली गई थी। रात 10 बजे घर लौटी तो देखा कि घर के अंदर रखी आलमारी का ताला टूटा हुआ था और उसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात—चांदी की पायल, बिछिया, सोने के टॉप्स व नकद 2100 रुपए सहित करीब 10 हजार रुपये की संपत्ति चोरी हो गई थी।

प्रकरण में अपराध दर्ज कर पुलिस विवेचना में जुटी थी। इस दौरान 1 अगस्त को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक सोने-चांदी के जेवरात बेचने ग्राहक की तलाश में घूम रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी राजनेश सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल, सीएसपी सिद्धार्थ बघेल व थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पांडेय के मार्गदर्शन में एक टीम गठित की गई।

टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर एक नाबालिग को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने चोरी की वारदात में अपने साथी उत्तम साहू के शामिल होने की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने उत्तम साहू को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों की निशानदेही पर चोरी गए सभी जेवरात और नगदी बरामद कर ली गई।

जहां आरोपी उत्तम साहू को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है, वहीं नाबालिग को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है। पुलिस की तत्परता और त्वरित कार्रवाई से क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है।


Post Views: 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AIIMS Gorakhpur: एम्स गोरखपुर में MBBS छात्रों का बुरा हाल, इंटरनल एग्जाम में…| जांजगीर-चांपा में दिनदहाड़े 11.79 लाख की कथित लूट निकली…- भारत संपर्क| Friendship Day 2025: मेरे लिए तू….फ्रेंडशिप डे पर बेस्ट फ्रेंड यूं करें विश,…| राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बजा रायगढ़ का डंका, नॉन फीचर फिल्म कैटेगरी में दो अवार्ड… – भारत संपर्क न्यूज़ …| WhatsApp Call Reminder: व्हाट्सऐप पर अब कोई कॉल नहीं होगी मिस – भारत संपर्क