भारत-इंग्लैंड सीरीज में नहीं मिला 1 मौका, अब सीधा बना उपकप्तान, ईशान किशन क… – भारत संपर्क

0
भारत-इंग्लैंड सीरीज में नहीं मिला 1 मौका, अब सीधा बना उपकप्तान, ईशान किशन क… – भारत संपर्क

ईस्ट जोन की टीम का ऐलान. (फोटो- Pti)
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के बीच दलीप ट्रॉफी के लिए ईस्ट जोन की टीम का ऐलान हो गया है. इस टीम में भारत के कई स्टार खिलाड़ियों को चुना गया है. भारत के लिए आखिरी बार 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने वाले मोहम्मद शमी भी इस टीम का हिस्सा हैं. वहीं, ईशान किशन को टीम का कप्तान बनाया गया है. इसके अलावा उपकप्तानी की जिम्मेदारी एक ऐसे खिलाड़ी को मिली है, जिसे भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला.
ईस्ट जोन की टीम का ऐलान
काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन वन में नॉटिंघमशर के लिए दो पारियों में दो अर्धशतक लगाने वाले ईशान किशन को 15 सदस्यीय टीम का कप्तान बनाया गया है. उनकी कप्तानी में आकाश दीप , मुकेश कुमार और रियान पराग जैसे स्टार खिलाड़ी खेलेंगे. वहीं, उपकप्तानी की जिम्मेदारी बंगाल के दिग्गज बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को दी गई है. अभिमन्यु ईश्वरन इस समय इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम के स्क्वॉड का हिस्सा हैं.

अभिमन्यु ईश्वरन लंबे समय से भारतीय टेस्ट टीम के दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं, लेकिन अभी तक डेब्यू का मौका नहीं पा सके हैं. ऐसे में उनके लिए यह टूर्नामेंट बेहद अहम है. इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में वह बेंच पर ही रहे, लेकिन उनकी निरंतरता और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन ने उन्हें इस बार ईस्ट जोन का उपकप्तान बनाया है. बंगाल के इस सलामी बल्लेबाज ने पहले भी कई मौकों पर अपनी तकनीक और धैर्य का परिचय दिया है. अब वह इस मंच पर अपनी काबिलियत साबित कर नेशनल सेलेक्टर्स का ध्यान खींचने की कोशिश करेंगे.
ईस्ट जोन का स्क्वॉड
ईशान किशन (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उपकप्तान), संदीप पटनायक, विराट सिंह, डेनिश दास, श्रीदाम पॉल, शरणदीप सिंह, कुमार कुशाग्र, रियान पराग, उत्कर्ष सिंह, मनीषी, सूरज सिंधु जायसवाल, मुकेश कुमार, आकाश दीप और मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाय : मुख्तार हुसैन, आशीर्वाद स्वैन, वैभव सूर्यवंशी, स्वास्तिक सामल, सुदीप कुमार घरामी और राहुल सिंह.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AIIMS Gorakhpur: एम्स गोरखपुर में MBBS छात्रों का बुरा हाल, इंटरनल एग्जाम में…| किसी मरीज या अस्पताल को नहीं हुआ गुणवत्ताहीन कैल्शियम…- भारत संपर्क| जांजगीर-चांपा में दिनदहाड़े 11.79 लाख की कथित लूट निकली…- भारत संपर्क| Friendship Day 2025: मेरे लिए तू….फ्रेंडशिप डे पर बेस्ट फ्रेंड यूं करें विश,…| राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बजा रायगढ़ का डंका, नॉन फीचर फिल्म कैटेगरी में दो अवार्ड… – भारत संपर्क न्यूज़ …