अवैध प्लाटिंग के खिलाफ चौथे दिन भी चला बुलडोज़र,लगातार…- भारत संपर्क

0
अवैध प्लाटिंग के खिलाफ चौथे दिन भी चला बुलडोज़र,लगातार…- भारत संपर्क






बिलासपुर- शहर में चल रहे अवैध प्लाटिंग के खिलाफ़ लगातार कार्रवाई करते हुए नगर निगम ने चौथे दिन जोन क्रमांक 7 क्षेत्र के अवैध प्लाट में बनाए गए सड़क,नाली और बाऊण्ड्रीवाल को तोड़ दिया है।निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार के निर्देश पर कार्रवाई की गई है।

अशोक नगर मार्ग में बिरकोना आशाबंद रोड में खसरा क्र. 1259 का भाग, 1259/167, में लगभग 2.81 एकड़ भूमि पर संजय ध्रुव द्वारा अवैध प्लाटिंग करते 34 टुकड़ो में विभक्त कर विभिन्न लोगो को बेचा गया है और शेष को बेचने की तैयारी में था,जिसे आज निगम की टीम ने रोकते हुए प्लाट में बने बाऊण्ड्रीवाल,सड़क समेत अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर को तोड़ दिया है। इसके अलावा नहर किनारे खसरा नं. 1183/23 में लगभग 2 एकड़ भूमि पर संजीवनी कापसे और अजय कापसे,खसरा नं. 277/3 में 1 एकड़ भूमि पर वरूण सामनानी और कोनी में खसरा नंबर 342 में संजय खेत्रपाल के द्वारा की गई अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई की गई। इस दौरान सभी अवैध प्लाट में बनाए गए सड़क,बाउंड्रीवाल और नाली को तोड़ दिया गया है। कोनी स्थित अवैध प्लाट में बनाए अवैध मकान को भी तोड़ा गया है।

ज्ञात हो की शहर में हो रहे अवैध प्लाटिंग से शहर की सूरत बिगड़ रही है बिना किसी योजना और नियम के तैयार ये अवैध प्लाट, और निर्माण भविष्य में परेशानी पैदा करते है। इन सबको देखते हुए कमिश्नर श्री अमित कुमार ने अवैध प्लाटिंग के खिलाफ लगातार कार्रवाई के निर्देश दिए है, जो आगे भी जारी रहेगा।

आज की कार्रवाई में भवन अधिकारी अनुपम तिवारी, जोन आयुक्त श्रीमती विभा सिंह, जोन क्रमांक 08, उपअभियंता श्री जुगल किशोर सिंह, श्री अरूण यादव, देव नारायण मरकाम, कु. शशि वारे, एवं हल्का पटवारी, अतिक्रमण प्रभारी/कर्मचारी, जोन क्र. 08 के कर्मचारी एवं पुलिस बल उपस्थित रहें।


Post Views: 4



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिना इंटरनेट ऐसे भेजें लोकेशन, मुसीबत में ये ट्रिक आएगी आपके काम – भारत संपर्क| AIIMS Gorakhpur: एम्स गोरखपुर में MBBS छात्रों का बुरा हाल, इंटरनल एग्जाम में…| किसी मरीज या अस्पताल को नहीं हुआ गुणवत्ताहीन कैल्शियम…- भारत संपर्क| जांजगीर-चांपा में दिनदहाड़े 11.79 लाख की कथित लूट निकली…- भारत संपर्क| Friendship Day 2025: मेरे लिए तू….फ्रेंडशिप डे पर बेस्ट फ्रेंड यूं करें विश,…