नाबालिक किशोरी को भगाकर युवक ले गया था चेन्नई, जहां शादी का…- भारत संपर्क

0
नाबालिक किशोरी को भगाकर युवक ले गया था चेन्नई, जहां शादी का…- भारत संपर्क

बिलासपुर, 01 अगस्त 2025 —

पुलिस सहायता केंद्र मोपका, थाना सरकंडा द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत एक माह पूर्व गुम हुई नाबालिग बालिका को चेन्नई से सकुशल बरामद कर लिया गया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी विक्रम पासवान को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 26 मई 2025 को एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी 16 वर्ष 9 माह की नाबालिग पुत्री घर से बिना बताए कहीं चली गई है। रिपोर्ट में आशंका जताई गई थी कि कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर उसे भगा ले गया है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल अपहरण का मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन में जिले में गुमशुदा बच्चों की पतासाजी हेतु विशेष अभियान ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है। इसी के तहत साइबर सेल की तकनीकी सहायता से यह जानकारी मिली कि अपहृता चेन्नई में है। सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा श्री सिद्धार्थ बघेल तथा थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पांडेय के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित कर चेन्नई रवाना किया गया।

टीम द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी के कब्जे से नाबालिग को सकुशल बरामद किया गया। पूछताछ में बालिका ने बताया कि आरोपी ने उसे शादी का झांसा देकर अपने साथ चेन्नई लाया और एक कार्टून फैक्ट्री में काम करने के लिए मजबूर किया।

प्रार्थिया के कथन तथा साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपी विक्रम पासवान (उम्र 20 वर्ष, निवासी बाजारपारा, थाना बसंतपुर, जिला बलरामपुर) को भारतीय न्याय संहिता की धारा 87 एवं 137(2) के अंतर्गत गिरफ्तार कर 31 जुलाई को न्यायालय में प्रस्तुत किया।

इस पूरी कार्रवाई में उपनिरीक्षक भावेश शेंडे, प्रआर मनोहर लकड़ा, महिला आरक्षक आरती साहू एवं आरक्षक सैय्यद मोह. अली की विशेष भूमिका रही।

पुलिस की इस तत्परता भरी कार्रवाई से परिजनों ने राहत की सांस ली है और “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत बच्चों की वापसी की यह एक और मिसाल बन गई है।


Post Views: 5

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हूतियों ने पूर्व राष्ट्रपति के बेटे को ही सुना डाली मौत की सजा, संपत्ति भी की जाएगी… – भारत संपर्क| Raigarh: श्रावण मास में Inner Wheel Club ने निकाली भव्य जलाभिषेक यात्रा – भारत संपर्क न्यूज़ …| तांत्रिक की बातों में आया फूफा, 9 साल के मासूम को किया किडनैप… तंत्र-मंत्… – भारत संपर्क| लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में बिहार के सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र, ऐसे रचा…| बिस्तर में छिपा था सांप, 3 साल की मासूम को डसा… पापा ने बचाया तो हुआ ये ह… – भारत संपर्क