AIIMS Gorakhpur: एम्स गोरखपुर में MBBS छात्रों का बुरा हाल, इंटरनल एग्जाम में…


MBBS के इंटरनल एग्जाम में सैकड़ों छात्र फेलImage Credit source: AIIMS Gorakhpur
नीट परीक्षा पास करके एमबीबीएस में एडमिशन लेना ही बड़ी बात नहीं होती है बल्कि सेमेस्टर वाइज होने वाली परीक्षाओं में भी पास होना जरूरी होता है. हाल ही में एम्स गोरखपुर में एमबीबीएस 2024 बैच के दूसरे सेमेस्टर के इंटरनल एग्जाम का रिजल्ट जारी हुआ है, जिसमें चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुल 125 छात्रों में से 104 छात्र परीक्षा में फेल हो गए हैं. दरअसल, इंटरनल परीक्षाओं का मकसद परीक्षा से पहले छात्रों की तैयारी को परखना होता है, लेकिन एम्स गोरखपुर के छात्रों के निराशाजनक प्रदर्शन ने कॉलेज प्रशासन को चिंता में डाल दिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एमबीबीएस के ज्यादातर छात्र फिजियोलॉजी और बायोकेमिस्ट्री जैसे सब्जेक्ट्स में फेल हुए हैं. फिजियोलॉजी में फेल होने वाले छात्रों की संख्या 94 है, जबकि बायोकेमिस्ट्री में 78 छात्र और एनाटॉमी में 13 छात्र फेल हुए हैं. इतना ही नहीं, 83 छात्र तो ऐसे हैं, जो कम से कम दो विषयों में फेल हुए हैं और कुछ छात्रों को फिजियोलॉजी में 100 में से 25 से भी कम मार्क्स मिले हैं. इस निराशाजनक रिजल्ट ने छात्रों के भविष्य पर गहरा प्रश्न चिह्न लगा दिया है.
कॉलेज प्रशासन ने HOD से मांगी रिपोर्ट
बताया जा रहा है कि एम्स गोरखपुर में पिछले 6 सालों में छात्रों का ये सबसे खराब प्रदर्शन है. कॉलेज प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए संबंधित विभागों के HOD से मामले की रिपोर्ट मांगी है. माना जा रहा है कि इतनी बड़ी संख्या में छात्रों का फेल होना या तो छात्रों की तैयारी में चूक हो सकती है या फिर टीचिंग मेथड में कोई कमी हो सकती है. अब सवाल ये है कि क्या छात्रों को सही मार्गदर्शन या पढ़ाई नहीं मिल रही है या फिर उन्हें सिलेबस को समझने में दिक्कत हो रही है. हालांकि कॉलेज प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और मामले की जांच की जा रही है.
AIIMS गोरखपुर में MBBS की 125 सीटें
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स (AIIMS) गोरखपुर में एमबीबीएस की कुल 125 सीटें हैं, जिसमें सबसे अधिक सामान्य वर्ग की 50 से अधिक सीटें हैं. चूंकि यह एक सरकारी मेडिकल कॉलेज है, इसलिए इसमें एडमिशन नीट यूजी परीक्षा के माध्यम से मिलता है. उसमें भी जिनकी टॉप रैंक आती है, उन्हीं छात्रों का एडमिशन यहां हो पाता है.
3 अगस्त तक NEET UG 2025 राउंड 1 काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी यानी एमसीसीसी (MCC) ने नीट यूजी 2025 राउंड 1 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 3 अगस्त तक बढ़ा दिया है. योग्य और इच्छुक छात्र एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. शेड्यूल के मुताबिक, राउंड 1 के लिए शुल्क भुगतान 4 अगस्त दोपहर 3 बजे तक पूरा करना होगा. वहीं, चॉइस भरने की आखिरी डेट 3 अगस्त है और चॉइस लॉक 3 अगस्त को शाम 6 बजे से रात 11:59 बजे तक किया जा सकता है. इसके लिए सीट आवंटन का रिजल्ट 6 अगस्त को जारी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: NEET UG 2025 काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन डेट बढ़ी आगे, सिर्फ ये कैंडिडेट ही कर सकते हैं अप्लाई