महाप्रबंधक कार्यालय में घुसकर प्रदर्शन, पुलिस ने किया एफआईआर- भारत संपर्क

0

महाप्रबंधक कार्यालय में घुसकर प्रदर्शन, पुलिस ने किया एफआईआर

कोरबा। मेगा प्रोजेक्ट गेवरा, कुसमुंडा और दीपका में खदान से प्रभावित लोगों का विरोध बढ़ता जा रहा है। उनके द्वारा लगातार आंदोलन भी किए जा रहे हैं। कुसमुंडा के महाप्रबंधक कार्यालय में घुसकर 25 से 30 महिलाओं ने फिर से बसाहट और रोजगार की मांग को लेकर हंगामा किया। कई घंटे तक महिलाएं महाप्रबंधक कार्यालय के भीतर बैठीं रहीं। स्थानीय प्रबंधन और पुलिस की घंटों चली समझाइश के बाद महिलाएं कार्यालय से निकलकर बाहर गईं। इधर एसईसीएल के सुरक्षा विभाग ने कार्यालय में घुसकर हंगामा करने वाली महिलाओं पर सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए कुसमुंडा थाना में केस दर्ज कराया है। इसमें बताया कि बुधवार को तारामणी कश्यप, कांती और रामशिल्ला यादव के नेतृत्व में कुसमुंडा क्षेत्र के आसपास रहने वाली 25-30 महिलाएं अनाधिकृत रूप से महाप्रबंधक कार्यालय के अंदर घुस गई। कार्यालय के द्वार पर बैठ गईं। इससे कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों अपने कार्यस्थल पर आने जाने में परेशानी हुई। उन्होंने बैठने का कारण पूछने पर भूमि के बदले रोजगार की मांग बताया। प्रबंधन की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज किया है। इसके पहले भी महिलाओं ने कार्यालय में महिलाओं ने प्रदर्शन किया था।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अमेरिका के ओहायो में सॉलिसिटर जनरल बनीं भारतीय मूल की मथुरा श्रीधरन, बिंदी लगाने पर… – भारत संपर्क| राखी पर भाई के लिए चॉकलेट से बनाएं स्वादिष्ट मिठाई, ये रही रेसिपी| बिलासपुर में पहली बार सावन मास पर निकलेगी अरपा दाई पर भव्य…- भारत संपर्क| TISS Vice Chancellor: 7 महीने बाद टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस में VC की…| Amazon Great Freedom Sale: सिर्फ 11999 रुपए में मिल रहा Laptop, नहीं मिलेगी ऐसी… – भारत संपर्क