एचटीपीएस से सेवानिवृत्त हुए अधीक्षण अभियंता और 11…- भारत संपर्क

0

एचटीपीएस से सेवानिवृत्त हुए अधीक्षण अभियंता और 11 विद्युतकर्मियों को दी गई विदाई

 

कोरबा। हसदेव ताप विद्युत गृह (एचटीपीएस) कोरबा पश्चिम से जुलाई माह में अधीक्षण अभियंता राजेंद्र कुमार अग्रवाल, स्टाफ ऑफिसर घनश्याम प्रसाद नामदेव, प्रशासनिक अधिकारी पुनीराम चौहान समेत 12 विद्युत कर्मचारी सेवानिवृत्त हो गए। इन विद्युतकर्मियों में कनिष्ठ पर्यवेक्षक लखन लाल ठाकुर, चंद्रकुमार चंद्रा, परीक्षित लाल चंद्रा, बंधन सिंह कंवर, कमल नारायण पटेल, संयंत्र सहायक श्रेणी एक-जीवन लाल यादव, मुख्य सुरक्षा सैनिक बाबूलाल बरेठ, शिव सम्पत्ति प्रसाद राव और रामनिधि तिवारी शामिल हैं।सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारी एवं कर्मचारियों को पॉवर कंपनी परिवार की ओर से भावपूर्ण विदाई दी गई। इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष मुख्य अभियंता पीके श्रीवास्तव ने उनके कार्यों की सराहना करते हुए पॉवर कंपनी की ओर से आभार जताया। मुख्य अभियंता के हाथों सेवानिवृत्त कर्मचारियों को स्मृतिचिन्ह व सेवा प्रमाण-पत्र भेंट किया गया। समारोह में विशिष्टि अतिथि अतिरिक्त मुख्य अभियंता पीके. स्वैन, पीके मलघानी, केएनबी. राव, एससी. पाठक और वरिष्ठ मुख्य रसायनज्ञ एके. कुरनाल की उपस्थिति रही। श्रम कल्याण केंद्र में आयोजित दीर्घ सेवा सम्मान समारोह में मुख्य अभियंता एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारियों को स्वस्थ व सुखमय जीवन की शुभकामनाएं दी गईं। इस अवसर पर सेवानिवृत्त कर्मचारियों द्वारा अपने कार्यकाल के अनुभवों को साझा किया गया। प्रशासनिक अधिकारी पुनीराम चौहान ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए कल्याण अधिकारी सुरेश सिंह कंवर द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारियों का संक्षिप्त जीवन परिचय का उल्लेख किया गया। दीर्घ सेवा सम्मान समारोह में बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी और सेवानिवृत्तों के परिजन उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*बच्चों ने पेड़ पौधों और जवानों को राखी बांधकर दिया संदेश, देव पब्लिक स्कूल…- भारत संपर्क| ईंट-पत्थर फेंकने वाले पर कार्रवाई नहीं, शिक्षक ने मांगी…- भारत संपर्क| Coolie: कहीं ऑफिस की छुट्टी, तो कहीं 90 लीटर दूध से अभिषेक… रजनीकांत की ‘कुली’… – भारत संपर्क| बलूचिस्तान में 47 उग्रवादी ढेर, पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने किया सफाया, 31 अगस्त तक… – भारत संपर्क| बांके बिहारी मंदिर मामला: सुप्रीम कोर्ट ने प्रबंधन के लिए बनाई कमेटी, इलाहा… – भारत संपर्क