मालदीव में भारतीय सैनिकों को कौन करेगा रिप्लेस? विदेश मंत्रालय ने बताया | Indian Army… – भारत संपर्क

0
मालदीव में भारतीय सैनिकों को कौन करेगा रिप्लेस? विदेश मंत्रालय ने बताया | Indian Army… – भारत संपर्क
मालदीव में भारतीय सैनिकों को कौन करेगा रिप्लेस? विदेश मंत्रालय ने बताया

प्रतीकात्मक तस्वीर.

मालदीव में विमानन प्लेटफार्मों पर तैनात भारतीय सैन्य कर्मियों को कुशल भारतीय तकनीकी कर्मियों से रिप्लेस किया जाएगा. इसकी घोषणा विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को की. यह कदम माले से भारतीय सैनिकों की वापसी के लिए मोहम्मद मुइज्जू के नेतृत्व वाली मालदीव सरकार के औपचारिक अनुरोध के बाद उठाया गया है. इसी को लेकर 2 फरवरी को नई दिल्ली में दूसरी हाई लेवल कोर ग्रुप की बैठक हुई और तीसरी मीटिंग इस महीने के अंत में होने वाली है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने दिल्ली में एक साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा, ”मालदीव में मौजूदा कर्मियों की जगह सक्षम भारतीय तकनीकी कर्मियों को रखा जाएगा. भारत तीनों एविएशन प्लेटफार्म से अपने सैनिकों को हटाने के लिए मान गया है. 10 मार्च तक एक प्लेटफार्म से और 10 मई तक बचे हुए दो प्लेटफार्म से सैन्यकर्मियों को रिप्लेस कर दिया जाएगा.”

इसके अतिरिक्त, विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में एक और बात पर जोर दिया. कहा कि दोनों देशों ने मालदीव के लोगों को मानवीय और मेडवैक सेवाएं प्रदान करने वाले भारतीय विमानन प्लेटफार्मों के निरंतर संचालन को सुनिश्चित करने के लिए व्यावहारिक समाधानों पर पारस्परिक रूप से सहमति व्यक्त की है. साथ ही दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय कोर ग्रुप की अगली बैठक मालदीव की राजधानी माले में आयोजित होने पर सहमति बनी थी.

ये भी पढ़ें

70 भारतीय सैनिक मालदीव में तैनात

बता दें, बीते साल हुए चुनाव में मोहम्मद मुइज्जू ने प्रचार अभियान के दौरान इंडिया आउट का नारा दिया था. उनका कहना था कि मालदीव में विदेशी सैनिकों की कोई जरूरत नहीं है और उनकी मौजूदगी देश की संप्रभुता के लिए खतरा है. सत्ता में आने के बाद भी यह मुद्दा राष्ट्रपति मुइज्जू की प्राथमिकताओं में रहा है. संसद में दिए हालिया बयान से पहले उन्होंने भारतीय सैनिकों को 15 मार्च तक मालदीव छोड़ने का अल्टीमेटम भी दिया था. यह बयान उनकी चीन की यात्रा से लौटने के बाद आया था. वर्तमान में, डोर्नियर 228 समुद्री गश्ती विमान और दो एचएएल ध्रुव हेलीकॉप्टरों के साथ लगभग 70 भारतीय सैनिक मालदीव में तैनात हैं..

मालदीव के लिए 770.9 करोड़ का बजट

उधर, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि भारत सरकार ने मालदीव के लिए बजट 770.9 करोड़ रुपए बढ़ा दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि अधिक जानकारी मिलने के बाद नए आंकड़ों को संशोधित कर जारी किया जाएगा. जायसवाल ने कहा कि मालदीव को बजट के माध्यम से 770.9 करोड़ रुपये दिए गए हैं और यह वास्तव में पहले से अधिक है. जबकि, पहले 600 करोड़ रुपये का अनुमान लगाया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CBSE ने 7 शहरों में शुरू किए नए रीजनल ऑफिस, जानें अब काम होने पर आपको कहां जाना…| मुख्यमंत्री साय का जापान प्रवास: छत्तीसगढ़ के लिए तकनीक, व्यापार और संस्कृति के नए… – भारत संपर्क न्यूज़ …| शेख हसीना की आवाज अब नहीं सुन पाएंगे बांग्लादेशी, यूनुस सरकार का नया फैसला – भारत संपर्क| 7KM लंबा, नीचे ओपन जिम से लेकर बास्केटबॉल कोर्ट तक… जबलपुर में MP का सबसे… – भारत संपर्क| हाथरस: अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति घोटाले में पूर्व प्रधानाचार्य अरेस्ट, 34 आरोप… – भारत संपर्क