Delhi Shooting Championship: पत्रकार फरीद अली ने जीता गोल्ड मेडल, दिग्गज शू… – भारत संपर्क

फरीद अली (बाएं) ने गोल्ड मेडल जीता, जबकि जसपाल राणा को सिल्वर मेडल मिला
दिल्ली स्टेट राइफल एसोसिएशन के टूर्नामेंट में रोमांचक मुकाबले में पत्रकार फरीद अली ने गोल्ड मेडल जीत लिया. राजधानी की डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित 40वीं दिल्ली स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में फरीद अली ने 25 मीटर पिस्टल इवेंट में ये सफलता हासिल की. खास बात ये है कि फरीद अली ने ये गोल्ड मेडल भारत के महान पिस्टल शूटर्स में से एक जसपाल राणा को हराकर जीता. जसपाल राणा ने ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने के अलावा एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में कई गोल्ड मेडल जीते हैं. उन्हें हराने वाले फरीद अली देश के सबसे बड़े न्यूज नेटवर्क TV9 के पत्रकार हैं.
दिल्ली स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में इस बार 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में कई अलग-अलग इवेंट में होने वाली सीरीज़ को एक साथ मिलाया गया. पहली बार हो रहे अपनी तरह के इस खास आयोजन में दिल्ली स्टेट राइफल एसोसिएशन (DSRA) की गवर्निंग बॉडी मेंबर्स ने हिस्सा लिया. इसमें DSRA के चेयरमैन जसपाल राणा भी शामिल हुए. मगर पद्मश्री से सम्मानित देश के दिग्गज निशानेबाज जसपाल राणा को कड़े मुकाबले में गवर्निंग बॉडी के ही मेंबर फरीद अली ने शिकस्त दी.
फरीद ने करीबी मुकाबले में जीता गोल्ड
इस मुकाबले में गोल्ड और सिल्वर मेडल में सिर्फ 4 पॉइंट्स का ही फर्क रहा. पत्रकार फरीद अली ने 325 पॉइंट्स के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया, जबकि जसपाल राणा ने 321 के स्कोर के साथ सिल्वर मेडल हासिल किया. तीसरे स्थान पर DSRA के कोषाध्यक्ष राजीव शर्मा रहे, जिन्होंने 288 अंकों के स्कोर के साथ ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया.
दिल्ली स्टेट राइफल एसोसिएशन के सचिव अक्षय कुमार आनंद ने बताया कि इस नए इवेंट का आइडिया चेयरमैन जसपाल राणा का ही था. उन्होंने कहा, “ये एक नया अनुभव था और इसमें काफी मज़ा आया. इसे लेकर अभी विचार किया जा रहा है कि हम इसको एक नए इवेंट के तौर पर आगे बढ़ांएगे या नहीं, भले ही इस इवेंट में राष्ट्रिय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मुकाबले न हों. मगर इतना तय है इससे निशानेबाज़ों को नया अनुभव मिलेगा और उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा.”
चैंपियनशिप में 1300 शूटर्स ने लिया हिस्सा
डीएसआरए के संयुक्त सचिव इशविंदरजीत सिंह ने बताया कि ओलिंपिक में भारतीय निशानेबाज़ों की कामयाबी के बाद देशभर में शूटिंग का क्रेज़ काफी बढ़ा है. उन्होंने कहा, “दिल्ली के युवाओं में भी इस खेल के प्रति दिलचस्पी बढ़ी है. इस बार दिल्ली स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में राइफल, पिस्टल और शॉटगन स्पर्धाओं में पहली बार रिकॉर्ड 1300 निशानेबाज़ों ने हिस्सा लिया है.’ पेरिस ओलिंपिक 2024 में भारतीय निशानेबाज़ों ने 3 पदक जीते थे, जिसमें 2 मेडल मनु भाकर ने ही देश को दिलाए थे. खास बात ये है कि मनु ने ये मेडल जसपाल राणा की कोचिंग में ही जीते.