बिहार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक साथ 3 लूट कांड का किया खुलासा, 6…

0
बिहार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक साथ 3 लूट कांड का किया खुलासा, 6…
बिहार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक साथ 3 लूट कांड का किया खुलासा, 6 अपराधी गिरफ्तार

पुलिस के हत्थे चढ़े अपराधी.

बिहार के रोहतास जिले के तिलौथू थाना क्षेत्र में तीन लूट कांडों का सफल अनावरण करते हुए 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लूट के 20 हजार 800 रुपए नकद, एक देशी कट्टा, एक मोटरसाइकिल, लूटे गए कई मोबाइल फोन और अन्य आपत्तिजनक सामानों को बरामद किया गया.

बता दें कि 14 नवंबर 2024 को तिलौथू-डिहरी मार्ग पर हथियारबंद अपराधियों ने व्यवसायी विकास कुमार लोहानी से 5.5 लाख रुपए और मोबाइल फोन लूट लिया था. इस घटना की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम का गठन कर छापेमारी अभियान चलाया गया. लगातार तकनीकी अनुसंधान और गुप्त सूचना के आधार पर एक अगस्त 2025 को अभियुक्त गौतम कुमार को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में इसके द्वारा कई अन्य लूट की घटनाओं का भी खुलासा किया गया.

आधे दर्जन अपराधियों को किया गिरफ्तार

दरअसल पुलिस ने तिलौथू थाना क्षेत्र में तीन लूट कांडों में शामिल आधे दर्जन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. लूटे गए रुपए, हथियार और मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. एसपी रौशन कुमार के अनुसार गया के व्यवसायी विकास कुमार लोहानी से तिलौथू थाना क्षेत्र में 14 नवंबर 2024 को आधे दर्जन अपराधियों ने हथियार के बल पर नगद रुपया और मोबाइल फोन छीन लिया था.

लूट की घटनाओं का खुलासा

इनके साथ लूट की यह दूसरी घटना घटी थी. इस कांड के खुलासे के लिए एससीडीपीओ दो वंदना के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया. जिसमें थानाध्यक्ष तिलौथू के अलावा जिला सूचना इकाई को भी शामिल किया गया था. इस टीम ने सीसीटीवी फुटेज, वादी का लूट गया मोबाइल आदि के जांच के बाद एक अगस्त को इस कांड में संदिग्ध डेहरी नगर थाना के न्यू डीलिया निवासी अभिषेक कुमार को डेहरी और तिलौथू थाना क्षेत्र के बराडीह निवासी गौतम कुमार को तिलौथू के राधा शांता कॉलेज के पास गिरफ्तार किया गया.

सीएसपी संचालक से लूट

जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार अपराधियों ने व्यवसायी से दो बार लूट की घटना के अलावा तिलौथू थाना क्षेत्र में एक अन्य लूट के घटनाओं का भी खुलासा किया. पूछताछ में इन अपराधियों ने गया के व्यवसायी के अलावा 31 जनवरी को इस थाना क्षेत्र के सेरुआ मोड़ के पास सीएसपी संचालक से लूट को स्वीकार किया.

उन्होंने बताया कि गिरोह का सरगना तिलौथू थाना क्षेत्र के पथरा का निवासी अभिषेक कुमार है, जो एक मामले में सासाराम जेल में बंद है. इन लोगों ने लूट में शामिल अन्य अपराधियों की भी जानकारी दी. बताया कि अगरेर थाना क्षेत्र के विसैनीखुर्द निवासी दरोगा कुमार, डेहरी के न्यू डीलिया निवासी करण कुमार भी शामिल थे.

तिलौथू बाजार से किया गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि करण कुमार को डेहरी नगर थाना क्षेत्र से और दरोगा कुमार को तिलौथू बाजार से गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि लूट कांड में इनके अलावा डालमियानगर थाना क्षेत्र के मथुरी टोला निवासी सुगंध कुमार, तिलौथू थाना क्षेत्र के जयनगरा निवासी चंद्र कुमार प्रिय उर्फ दिन बंधु कुशवाहा भी शामिल थे.

पुलिस ने अपराधियों को भेजा जेल

उन्होंने बताया कि इन लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, लूट में प्रयुक्त बाइक, लूट गया 20800 रुपया, मोबाइल फोन तथा चार अन्य मोबाइल फोन की बरामद की गई. बता दें कि इस कांड में गिरफ्तार अभिषेक कुमार, दरोगा कुमार, गौतम कुमार, सुगंध कुमार, चंद्र किशोर कुमार प्रिय और करण कुमार को जेल भेज दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Arbaaz Khan Birthday: तलाक-अफेयर और फिर शादी…FLOP रहा अरबाज खान का करियर! फिर… – भारत संपर्क| कोरी डेम कोटा में हुड़दंग करने और नशे में वाहन चलाने वालों…- भारत संपर्क| बेलपान से जल लेकर कांवरिये पहुंचे रतनपुर बूढ़ा महादेव के…- भारत संपर्क| Govt Teacher Bharti 2025: बीएड कर चुके युवाओं के लिए खुशखबरी, टीचर पदों पर निकली…| भारत में बने iPhone की विदेशों में बंपर डिमांड, एक्सपोर्ट में जबरदस्त उछाल – भारत संपर्क