IND vs ENG टेस्ट सीरीज के बीच T20 लीग खेलने पहुंचा ये खिलाड़ी, इंग्लैंड का … – भारत संपर्क

0
IND vs ENG टेस्ट सीरीज के बीच T20 लीग खेलने पहुंचा ये खिलाड़ी, इंग्लैंड का … – भारत संपर्क

इंग्लैंड की टीम इस वक्त ब्रेक पर है.
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. दोनों टेस्ट मैचों में नतीजे आने के बाद नजरें तीसरे टेस्ट मैच पर हैं, जो 15 फरवरी से राजकोट में शुरू होगा. विशाखापट्टनम में खेला गया दूसरा टेस्ट 5 फरवरी को खत्म हुआ था. ऐसे में दोनों टीमें फिलहाल ब्रेक पर हैं. इंग्लैंड की टीम तो इस ब्रेक का फायदा उठाकर भारत से बाहर ही चली गई. जहां इंग्लैंड के खिलाड़ी इन छुट्टियों का मजा ले रहे हैं, वहीं उसके स्क्वॉड में शामिल एक बल्लेबाज मौके का फायदा उठाकर टी20 लीग खेलने चला गया है. इंग्लैंड के ये खिलाड़ी हैं- डैन लॉरेंस.
विशाखापट्टनम टेस्ट खत्म होने के बाद अगले दिन ही इंग्लिश टीम अबू धाबी पहुंच गई थी, जहां उसके खिलाड़ी कुछ दिन आराम करते हुए खुद को रिचार्ज करने में जुटे हैं. वहीं टीम के बल्लेबाज डैन लॉरेंस यहां भी ब्रेक लेने के बजाए क्रिकेट खेलने पर ही ध्यान दे रहे हैं. यही कारण है कि यूएई में खेले जा रहे टी20 टूर्नामेंट ILT20 की अपनी टीम डेजर्ट वाइपर्स के साथ जुड़ गए हैं.
2 मैच खेलेंगे लॉरेन्स
ईएसपीएन-क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, इंग्लैंड क्रिकेट टीम मैनेजमेंट ने इस ब्रेक के दौरान लॉरेन्स को टी20 लीग में खेलने की इजाजत दे दी. ऐसे में लॉरेन्स ILT20 में वाइपर्स के लिए 2 मैच और खेल सकेंगे. वाइपर्स के कोच टॉम मूडी ने भी लॉरेन्स के खेलने पर खुशी जताई. लॉरेन्स शुक्रवार 9 फरवरी और रविवार 11 फरवरी को होने वाले मुकाबलों में हिस्सा लेंगे और फिर वापस इंग्लिश टीम के साथ जुड़ जाएंगे. इंग्लैंड के टेस्ट स्क्वॉड में शामिल होने से पहले लॉरेन्स इसी टी20 लीग में खेल रहे थे लेकिन एक ही मैच के बाद उन्हें इंग्लैंड की ओर से बुलावा आ गया था.
ये भी पढ़ें

अभी तक नहीं मिला मौका
लॉरेन्स को शुरुआत में इंग्लैंड की टीम में नहीं चुना गया था. फिर युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक के अचानक निजी कारणों के चलते नाम वापस लेने के बाद लॉरेन्स को इंग्लैंड की ओर से बुलावा मिला. हालांकि वो अभी तक खेले गए दोनों ही टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाए हैं और सिर्फ बेंच पर बैठे हैं. तीसरे टेस्ट में भी उनका खेल पाना फिलहाल मुश्किल दिख रहा है क्योंकि इंग्लिश टीम अपनी बैटिंग में बदलाव करेगी, इसकी संंभावना कम ही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गर्मी में बनाएं गोंद कतीरा की ये 4 टेस्टी ड्रिंक, हेल्थ भी रहेगी दुरुस्त| Khatron Ke Khiladi 15: खतरों से खेलेंगी दिशा पाटनी की बहन खुशबू, रोहित शेट्टी के… – भारत संपर्क| *big breaking:-जंगल में मिले हड्डी के टुकड़ों से खुली लापता युवक के जघन्य…- भारत संपर्क| प्रेमानंद महाराज की फिर बिगड़ी तबीयत! रात की पदयात्रा में नहीं आए, निराश हो… – भारत संपर्क| बिहार में बुनकरों को बड़ी सौगात… बिजली सब्सिडी से क्लस्टर विकास तक कई…