Ben Stokes…मैं इतनी छोटी गाली नहीं देता, Live शो में ये क्या बोल गए आशीष … – भारत संपर्क

आशीष नेहरा ने ये क्या कह दिया (फोटो-पीटीआई)
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के बीच पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा बतौर क्रिकेट एक्सपर्ट काम कर रहे हैं. ओवल टेस्ट के पांचवें दिन से पहले आशीष नेहरा ने कुछ ऐसा कह दिया जो सच में हैरान करने वाला है. दरअसल आशीष नेहरा ने शो के दौरान इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का नाम लिया और इसके बाद उन्होंने अजीबोगरीब बात कह दी. दिलचस्प बात ये है कि उनसे सवाल भी ऐसा ही पूछा गया था और नेहरा जी का जवाब और अजीबोगरीब रहा. आइए आपको बताते हैं कि आशीष नेहरा ने आखिर कहा क्या.
बेन स्टोक्स…नेहरा जी ने क्या कह दिया
आशीष नेहरा सोनी स्पोर्ट्स के कार्यक्रम में बैठे हुए थे जहां शो के एक सेगमेंट ये होता तो क्या होता शुरू हुआ. इस सेगमेंट में एंकर गौरव कपूर सभी से पूछ रहे थे कि सीरीज के दौरान ऐसा लम्हा बताइए जहां अगर वो हुआ होता तो कुछ बड़ा हो सकता था. इसपर आशीष नेहरा ने कहा-बेन स्टोक्स. ये नाम लेकर वो चुप हो गए. इसके बाद गौरव कपूर ने नेहरा से पूछ लिया कि आप गाली दे रहो क्या. इसपर नेहरा ने कहा- ये शब्द मेरी गाली के नहीं होता, ये स्तर ही कम है. ये गाली छोटी है. नेहरा की इस बात के बाद सभी लोग हंसने लगे.
आइए अब आपको बताते हैं कि आखिर नेहरा ने आगे क्या कहा? नेहरा ने आगे कहा कि अगर बेन स्टोक्स पांचवें टेस्ट से बाहर नहीं होते तो इस मैच का माहौल, दशा और दिशा ही अलग होती. वहीं दूसरी ओर अजय जडेजा के मुताबिक अगर पूरी टेस्ट सीरीज में कुलदीप यादव को मौका दिया जाता तो भारत की स्थिति अच्छी होती.
कुलदीप को नहीं मिला मौका
कुलदीप यादव को पूरी टेस्ट सीरीज में मौका नहीं मिला. वो हर बार प्लेइंग इलेवन में आते-आते रह गए. बड़ी बात ये है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट ने कहा कि वो कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में लाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन कहीं उन्हें मौका नहीं मिला. कुलदीप यादव ने टेस्ट क्रिकेट में कमाल प्रदर्शन किया है, उनकी फिरकी गेंदबाजी उन्हें एक मैच विनर गेंदबाज बनाती है. 30 साल का ये खिलाड़ी 13 मैचों में 56 विकेट ले चुका है लेकिन टीम इंडिया मैनेजमेंट को शायद उनपर अब भी भरोसा नहीं.