ऑपरेशन मुस्कान के तहत 151 अपहृत बच्चों की हुई सकुशल बरामदगी…- भारत संपर्क


बिलासपुर, 03 अगस्त।
राज्य पुलिस मुख्यालय, नया रायपुर के निर्देशानुसार जुलाई माह में ऑपरेशन मुस्कान चलाया गया, जिसके तहत बिलासपुर पुलिस ने उल्लेखनीय सफलता अर्जित करते हुए एक माह की अवधि में कुल 151 अपहृत बालक एवं बालिकाओं की दस्तयाबी कर उनके परिवारों के चेहरे पर फिर से मुस्कान लौटा दी।
इस पूरे अभियान का कुशल नेतृत्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (आईपीएस) के निर्देशन में किया गया। उन्होंने स्वयं जिले के लंबित प्रकरणों की गंभीरता से समीक्षा की और सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संवेदनशीलता के साथ प्रत्येक मामले की विवेचना एवं दस्तयाबी सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए।

पुलिस ने तकनीकी सहायता एवं मुखबिर तंत्र को मजबूत किया, जिससे विभिन्न राज्यों में गुम हुए बच्चों की उपस्थिति के सुराग मिले। इसके बाद जिले के अलग-अलग थानों से टीमों का गठन कर उन्हें महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश एवं पंजाब सहित अन्य राज्यों में रवाना किया गया।
अभियान की अवधि 01 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक रही, जिसमें 14 बालकों एवं 137 बालिकाओं को सकुशल दस्तयाब किया गया। वर्षों से बिछड़े हुए कुछ मासूमों के पुनर्मिलन ने परिजनों को भावुक कर दिया और बच्चों के चेहरों पर फिर से मुस्कान लौट आई। परिजनों ने बिलासपुर पुलिस को इस मानवीय पहल के लिए हृदय से धन्यवाद दिया।

इस उल्लेखनीय सफलता पर एसएसपी श्री सिंह ने ऑपरेशन में जुटे जिले के सभी अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं विवेचकों को शाबाशी देते हुए नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

गौरतलब है कि इसके पूर्व जून माह में चलाए गए ‘ऑपरेशन तलाश’ के तहत भी बिलासपुर पुलिस ने 1056 गुम महिला/पुरुषों की दस्तयाबी कर राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।
बिलासपुर पुलिस की यह सतत उपलब्धि न केवल उनके पेशेवर कौशल को दर्शाती है, बल्कि मानवीय दृष्टिकोण से भी एक मिसाल पेश करती है।
Post Views: 12