पॉम मॉल के सामने दुरुस्त की गई यातायात व्यवस्था- भारत संपर्क
पॉम मॉल के सामने दुरुस्त की गई यातायात व्यवस्था
कोरबा। शहर में यातायात की व्यवस्था बार-बार बिगड़ रही है और ट्रैफिक पुलिस इसे सुधारने में लगी है। ट्रांसपोर्ट नगर चौक के आगे पॉम मॉल के सामने बार-बार अवैध पार्किंग की स्थिति निर्मित हो रही है। ट्रैफिक पुलिस ने यहां कार्रवाई करते हुए गाडिय़ां हटवाई। बार-बार इसी स्थान पर जाम की समस्याएं पेश आ रही है। शाम ढलने के बाद परेशानी और ज्यादा बढ़ जाती है। मुख्य सड$क पर दोपहिया गाडिय़ों को खड़ा करने में लोग मनमानी कर रहे हैं। यहां की देखा-सीखी अगल-बगल की कई दुकानों के सामने अवैध पार्किंग का नजारा बन रहा है। इस चक्कर में चारपहिया और दूसरी गाडिय़ों को निकलने में समस्या होती है, वहीं आम लोग मुश्किल में पड़ जाते हैं। कारण यह है कि एक तो रोड का दायरा वैसे ही संकरा है और उपर से सड$क के आसपास मनमाने तरीके से गाडिय़ों को लगा देने से दुष्वारियों में बढ़ोत्तरी हो रही है। एसपी तक यह बात पहुंची। वहां से ट्रैफिक अमला को एक्शन लेने को कहा गया। इसके अंतर्गत पिछली शाम कार्रवाई की गई। लाइन के बाहर खड़ी गाडिय़ों को हटवाने के साथ आवश्यक कार्रवाई की गई। इससे पहले भी इस इलाके में ट्रैफिक पुलिस का डंडा चल चुका है।मॉल के सामने सैकड़ों की संख्या में दोपहिया को अवैध रूप से पार्क करने के पीछे की खास वजह है। बताया गया कि चारपहिया गाडिय़ों की पार्किंग की व्यवस्था मॉल के पिछले परिसर में की गई है। इसके लिए अनिवार्य रूप से पार्किंग शुल्क देना होता है। मॉल में आने वाले लोग इस शुल्क से बचने के लिए गाडिय़ों को जबरिया सामने खड़ा कर देते हैं।