नीली आंखों वाली इस 27 साल की मॉडल की तारीफ क्यों कर रहे अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप? – भारत संपर्क

0
नीली आंखों वाली इस 27 साल की मॉडल की तारीफ क्यों कर रहे अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप? – भारत संपर्क
नीली आंखों वाली इस 27 साल की मॉडल की तारीफ क्यों कर रहे अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप?

US प्रेसिडेंट ट्रंप और एक्ट्रेस सीडनी स्वीनीImage Credit source: Instagram

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 27 साल की मशहूर हॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल सिडनी स्वीनी की जमकर तारीफ की है. वजह है एक जीन्स ब्रांड अमेरिकन ईगल का नया विज्ञापन, जिसमें स्वीनी नजर आ रही हैं. ये विज्ञापन लॉन्च होते ही वायरल हो गया, लेकिन साथ ही इसके एक डायलॉग को लेकर सोशल मीडिया दो धड़ों में बंटा हुआ नजर आ रहा है.

सोशल मीडिया पर जहां कुछ लोग इस ऐड को नस्लभेदी से जोड़ रहे हैं, वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप स्वीनी का खुलकर समर्थन कर रहे हैं. आइए जानते हैं कि आखिर क्या है इस विज्ञापन की लाइन, जिस पर हो गया बवाल? क्यों बंट गया है सोशल मीडिया दो खेमों में? और राष्ट्रपति ट्रंप को इसमें दिलचस्पी क्यों है?

क्या है विज्ञापन और विवाद?

23 जुलाई को अमेरिकन ईगल ने सिडनी स्वीनी के साथ एक जीन्स नया विज्ञापन लॉन्च किया, जिसमें वो कहती हैं- “Genes are passed down from parents to offspring My jeans are blue.” मतलब वो कहती हैं कि जीन माता-पिता से संतानों में जाते हैं, जो अक्सर बालों के रंग, व्यक्तित्व और यहाँ तक कि आँखों के रंग जैसे गुणों को निर्धारित करते हैं. मेरी जींस नीली है. इसके बाद ऐड में दिखाया गया स्लोगन था-“Sydney Sweeney has great jeans.” कुछ लोगों ने विज्ञापन में 27 वर्षीय नीली आँखों वाली स्टार के शब्दों के खेल की आलोचना की. जिससे नस्ल और सौंदर्य मानकों पर बहस छिड़ गई.

ट्रंप ने क्यों किया समर्थन?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिडनी स्वीनी 2024 से फ्लोरिडा में रजिस्टर्ड रिपब्लिकन हैं, लेकिन उन्होंने कभी खुद सार्वजनिक रूप से अपनी राजनीतिक विचारधारा पर टिप्पणी नहीं की. ट्रंप का सीडनी को मिला समर्थन इसी एक वजह से है. ट्रंप ने Truth Social पर पोस्ट करते हुए कहा कि सिडनी स्वीनी का ऐड सबसे ‘हॉट’ है और उन्हें सपोर्ट मिलना चाहिए. इतना ही नहीं, ट्रंप ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आपको हैरानी होगी कि कितने लोग रिपब्लिकन हैं. अगर सिडनी स्वीनी रिपब्लिकन हैं, तो मुझे उनका ऐड शानदार लगा.

अमेरिकन ईगल ने क्या सफाई दी?

कंपनी ने इस विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये कैंपन सिर्फ जीन्स के बारे में है. यानि ब्रांड ने साफ किया कि इसमें किसी राजनीतिक या नस्लीय संदर्भ की बात नहीं है, बल्कि यह सिर्फ सिडनी और उनके फैशन स्टाइल की बात है. हालांकि, इस बयान के बावजूद विवाद शांत नहीं हुआ. मगर दिलचस्प बात यह है कि ट्रंप के सपोर्ट के बाद अमेरिकन ईगल के शेयर में करीब 20% की उछाल देखने को मिली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NEET UG Counselling 2025: चाॅइस फिलिंग और सीट लाॅकिंग प्रोसेस पर MCC ने लगाई…| गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई प… – भारत संपर्क| Patna: 7 शादियों के बाद दूल्हा ले आया 8वीं दुल्हन, सुहागरात के अगले ही दिन…| क्या Car में AC चलाकर सोने से चली जाती है जान, कैसे बचें-क्या सावधानी बरतें? – भारत संपर्क| नीली आंखों वाली इस 27 साल की मॉडल की तारीफ क्यों कर रहे अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप? – भारत संपर्क