51 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त, राजस्थान का तस्कर…- भारत संपर्क

0
51 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त, राजस्थान का तस्कर…- भारत संपर्क

जशपुर, 04 अगस्त 2025:
जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन आघात के तहत एक और बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतरराज्यीय शराब तस्करी के प्रयास को नाकाम कर दिया है। पुलिस ने नेशनल हाईवे 43 पर ग्राम आगडीह के पास नाकाबंदी कर एक ट्रक से 734 कार्टून में भरी 6588 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत करीब 51 लाख रुपए है। इस मामले में राजस्थान निवासी ट्रक चालक चिमा राम (उम्र 26 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया है।

कार्रवाई का विवरण:

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध ट्रक (क्रमांक UP12AT1845) भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ जशपुर से होकर गुजरने वाला है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सिटी कोतवाली पुलिस ने ग्राम आगडीह के पास नाकाबंदी की और ट्रक को रोककर तलाशी ली। ट्रक की ट्रॉली में अंग्रेजी शराब से भरे 734 कार्टून पाए गए।

आरोपी चालक चिमा राम ने पूछताछ में बताया कि उसे यह ट्रक चंडीगढ़ से रांची तक ले जाने के लिए दिया गया था और इसके बदले ₹45,000 का भुगतान तय किया गया था। चालक का दावा है कि उसे ट्रक के अंदर माल की जानकारी नहीं थी। ट्रक को रांची पहुंचाकर वह वापस लौटने वाला था, जहां से आगे एक अन्य व्यक्ति ट्रक को लेकर बिहार जाने वाला था।

अंतरराज्यीय सिंडिकेट की आशंका:

पुलिस को संदेह है कि यह तस्करी किसी बड़े अंतरराज्यीय सिंडिकेट का हिस्सा है जो ड्राइवरों को लालच देकर उन्हें ट्रक सौंपते हैं। पहले भी इसी तरह की दो बड़ी कार्यवाहियों में जशपुर पुलिस ने 14025 लीटर शराब से लदे दो ट्रक पकड़े थे। सभी मामलों में तस्करों की एक समान कार्यप्रणाली सामने आई है — ट्रक को चुपचाप तय रूट से ले जाकर अगला व्यक्ति उसे आगे ले जाता है ताकि तस्करी की असल योजना का खुलासा न हो सके।

जप्त सामग्री:

अवैध अंग्रेजी शराब: 734 कार्टून, 6588 लीटर (कीमत ₹51 लाख अनुमानित)

तस्करी में प्रयुक्त ट्रक: UP12AT1845 (कीमत ₹16 लाख अनुमानित)

कानूनी कार्यवाही:

आरोपी चिमा राम के खिलाफ थाना सिटी कोतवाली जशपुर में धारा 34(1)(क), 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पर्याप्त सबूतों के आधार पर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

प्रमुख अधिकारी एवं टीम:

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी आशीष कुमार तिवारी, सहायक उप निरीक्षक एसन पाल, प्रधान आरक्षक नवीन दत्त तिवारी, आरक्षक उपेन्द्र सिंह, और नगर सैनिक थानेश्वर देशमुख की सराहनीय भूमिका रही।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का बयान:

शशि मोहन सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जशपुर ने बताया कि, “जशपुर पुलिस नशे के कारोबार के खिलाफ पूरी सतर्कता से अभियान चला रही है। इस तस्करी में अंतरराज्यीय सिंडिकेट की संलिप्तता की जांच जारी है। इस कड़ी में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।”

जशपुर पुलिस की यह कार्रवाई प्रदेश में संगठित तस्करी के खिलाफ एक सशक्त संदेश है और पुलिस की तत्परता का परिचायक भी।


Post Views: 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चार लोगों की चोरी,गौपालक…- भारत संपर्क| Wednesday Season 2 Release Time in India: कब, कहां और कितने बजे देखें ‘वेडनेस डे… – भारत संपर्क| प्रोसेसर, बैटरी और कैमरा…लॉन्च से पहले जान लें iPhone 17 Pro के ये 3 ‘प्रो’… – भारत संपर्क| साइबर ठगी का शिकार हुआ बुजुर्ग, डिजिटल अरेस्ट की आड़ में 57…- भारत संपर्क| Raksha Bandhan Recipes: दही-भल्ला और पकौड़े हुए पुराने, इस राखी पर बनाएं ये 5…