विराट कोहली की एकेडमी से निकला घातक गेंदबाज, डेब्यू मैच में ही झटके इतने सा… – भारत संपर्क

0
विराट कोहली की एकेडमी से निकला घातक गेंदबाज, डेब्यू मैच में ही झटके इतने सा… – भारत संपर्क

उद्धव मोहन का धमाकेदार प्रदर्शन. (फोटो- DPL)
दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) के दूसरे सीजन की शुरुआत पुरानी दिल्ली 6 के लिए निराशाजनक रही. टीम को अपने पहले ही मैच में आउटर दिल्ली वॉरियर्स के खिलाफ 82 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, इस मुकाबले में एक युवा खिलाड़ी ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. युवा ऑलराउंडर उद्धव मोहन ने अपने डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए. उन्हें अपने पहले ही DPL मैच में सुर्खियां बटोर लीं.
उद्धव मोहन का धमाकेदार प्रदर्शन
अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में उद्धव मोहन ने अपनी गेंदबाजी से सभी का ध्यान खींचा. उन्होंने 4 ओवर की अपनी गेंदबाजी में केवल 26 रन देकर 5 अहम विकेट हासिल किए. उनकी तेज और सटीक गेंदबाजी ने आउटर दिल्ली वॉरियर्स के बल्लेबाजों को खासी परेशानी में डाला. हालांकि, टीम की ओर से बाकी खिलाड़ियों का साथ न मिलने के कारण पुरानी दिल्ली 6 यह मैच गंवा बैठी. उद्धव की गेंदबाजी के चलते ही पुरानी दिल्ली 6 ने आउटर दिल्ली वॉरियर्स को 148 रन पर ऑलआउट कर दिया. लेकिन इसके जवाब में पुरानी दिल्ली 6 की टीम 66 रन ही बना सकी.

विराट कोहली से खास कनेक्शन
उद्धव मोहन का नाम आज चर्चा में है, और इसका एक कारण उनका विराट कोहली से जुड़ा हुआ है. उधव वेस्ट दिल्ली क्रिकेट एकेडमी (WDCA) से ताल्लुक रखते हैं, जो भारतीय क्रिकेट के दिग्गज विराट कोहली की भी शुरुआती ट्रेनिंग का केंद्र रहा है. इस एकेडमी में कोहली ने अपने करियर की नींव रखी थी, और अब उद्धव भी उसी मिट्टी से निकले हीरे के रूप में सामने आए हैं. कोहली के कोच राजकुमार शर्मा के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग लेने वाले उद्धव की यह शुरुआत कई लोगों के लिए प्रेरणादायक है.
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में मिला मौका
उद्धव मोहन ने हाल ही में भारत की अंडर-19 टीम के लिए भी जगह बनाई है, जहां वह अगले महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए तैयार हैं. वहीं, दिल्ली प्रीमियर लीग के ऑक्शन के दौरान भी उद्धव काफी डिमांड में रहे थे. ऑक्शन के दौरान उद्भव मोहन को पुरानी दिल्ली 6 ने 6.60 लाख रुपये में खरीदा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*कलेक्टर ने दिए प्रधान पाठक को निलंबित करने दिए निर्देश, नशे में स्कूल आने…- भारत संपर्क| बिलासपुर प्रेस क्लब का आयोजन, पत्रकार और उनके परिजनों के लिए…- भारत संपर्क| अब किसे बांधूंगी राखी? रक्षा बंधन से पहले भाई ने की मोबाइल की जिद, नहीं मिल… – भारत संपर्क| नीतीश कुमार की पार्टी से लड़ूंगा चुनाव… जेल से निकलते ही अनंत सिंह का…| Maharashtra Education News: महाराष्ट्र में क्लास 1 व 2 की अंग्रेजी किताब में एक…