अब घर भी किराए पर देगा OYO…ऑस्ट्रेलिया की कंपनी मेडकॉम्फी…- भारत संपर्क

0
अब घर भी किराए पर देगा OYO…ऑस्ट्रेलिया की कंपनी मेडकॉम्फी…- भारत संपर्क

हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी OYO ने अपनी यूरोपीय वेकेशन होम सहायक कंपनी, बेलविला के माध्यम से ऑस्ट्रेलियाई शॉर्ट टर्म रेंटल मैनेजमेंट स्टार्टअप मेडकॉम्फी का अधिग्रहण किया है. इस अधिग्रहण से OYO को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में अपने वेकेशन होम बिजनेस का विस्तार करने में मदद मिलेगी. हालांकि अधिग्रहण के बाद भी मेडकॉम्फी एक स्वतंत्र ब्रांड के रूप में काम करना जारी रखेगी.

साल 2015 में क्विरिन श्वाइघोफर और सबरीना बेथुनिन ने मेडकॉम्फी (MadeComfy) कंपनी की शुरूआत की थी. यह कंपनी ऑस्ट्रेलिया में 1,200 से अधिक प्रॉपर्टीज का प्रबंधन करती है और शॉर्ट-टर्म रेंटल प्रॉपर्टीज की मैनेजमेंट सर्विस भी देती है. इसका ऑफिस सिडनी, मेलबर्न, ब्रिस्बेन, पर्थ और एडिलेड में हैं. यह कंपनी न्यूजीलैंड में भी सक्रिय है, ऑकलैंड, वेलिंगटन और हैमिल्टन में भी प्रॉपर्टीज मैनेज करती है. अबOYO ने मेडकॉम्फी का अधिग्रहण कर लिया है.

ग्रॉस बुकिंग वैल्यू 60 मिलियन अमेरिकी डॉलर

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, हाल ही में इसकी ग्रॉस बुकिंग वैल्यू 60 मिलियन अमेरिकी डॉलर रही. अधिग्रहण के हिस्से के रूप में, सह-संस्थापक कंपनी का नेतृत्व करना जारी रखेंगे, जो अपने मेडकॉम्फीप्रो प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से रियल एस्टेट एजेंसियों, प्रॉपर्टी डेवलपर्स और मकान मालिकों को सेवाएं प्रदान करती है.

मेडकॉम्फी का OYO ने किया अधिग्रहण

लिंक्डइन पर एक पोस्ट में, श्वाइघोफर ने लिखा, यह आधिकारिक है कि मेडकॉम्फी का OYO ने अधिग्रहण कर लिया है. हम चेकमाईगेस्ट, बेलविला और G6 जैसे हॉस्पिटैलिटी ब्रांडों के साथ OYO परिवार में शामिल होकर बेहद उत्साहित हैं. OYO के हिस्से के रूप में, मेडकॉम्फी को अब उनकी विश्वस्तरीय तकनीक, प्रक्रियाओं और विशेषज्ञता तक पहुंच प्राप्त होगी, साथ ही यह एक स्वतंत्र ब्रांड के रूप में भी काम करता रहेगा.

कंपनी का मूल्य 5 अरब अमेरिकी डॉलर

OYO के संस्थापक और सीईओ रितेश अग्रवाल ने अधिग्रहण पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि साथ मिलकर काम करने के लिए उत्साहित हूं. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इस लेन-देन में 19 लाख अमेरिकी डॉलर की अग्रिम इक्विटी और 96 लाख अमेरिकी डॉलर के स्थगित स्टॉक शामिल हैं, जिसमें एक नकद हिस्सा भी शामिल है. OYO का यह कदम व्यापक वैश्विक विस्तार और विलंबित IPO के बीच आया है. रिपोर्टों के अनुसार, कंपनी का वर्तमान मूल्य लगभग 5 अरब अमेरिकी डॉलर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अफगानिस्तान में चोरी-छिपे महिलाएं चला रही थी सैलून, तालिबान ने छापा मार की कार्रवाई – भारत संपर्क| बीजापुर में ₹24 लाख के इनामी सहित 9 माओवादियों ने किया…- भारत संपर्क| पूजा अर्पण संस्था छोटे बच्चों को दिखाई नरसिम्हा मूवी – भारत संपर्क न्यूज़ …| 365 Days Plan: 1999 रुपए में 365 दिनों की वैलिडिटी, इस कंपनी के पास है ये धांसू… – भारत संपर्क| *कलेक्टर ने दिए प्रधान पाठक को निलंबित करने दिए निर्देश, नशे में स्कूल आने…- भारत संपर्क