यूक्रेन युद्ध की आड़ में चीन कर रहा बढ़ी तैयारी, अमेरिका तक मार करने वाली मिसाइल का… – भारत संपर्क

0
यूक्रेन युद्ध की आड़ में चीन कर रहा बढ़ी तैयारी, अमेरिका तक मार करने वाली मिसाइल का… – भारत संपर्क

रूस-यूक्रेन की जंग बीते 41 महीनों से जारी है, लेकिन अब इस जंग का एक ऐसा दौर शुरू हो चुका है, जिसमें करीब 75 देश शामिल हैं. यूक्रेन में करीब 75 देशों के मर्शनरी युद्ध लड़ रहे हैं, इनमें से कुछ विदेशी लड़ाके रूस के साथ हैं, तो कई यूक्रेन सेना का साथ दे रहे हैं. दावा है कि इन विदेशी लड़ाकों की संख्या हजारों में है और ये तेजी से बढ़ती जा रही है. माना जा रहा है कि इन विदेशी लड़ाकों की वजह से रूस-यूक्रेन युद्ध का ग्लोबल विस्तार हो सकता है.

सिर्फ इतना ही नहीं, हाल ही में यूक्रेन ने दो चीनी नागरिकों को भी फ्रंटलाइन पर जंग लड़ते पकड़ा था. उनसे चीन के पासपोर्ट भी बरामद किए गए थे, लेकिन सवाल है कि यूक्रेन युद्ध के जरिए चीन को क्या हासिल होगा, इसे चीन के ताइवान मिशन का हिस्सा माना जा रहा है.

इससे चीन और रूस की दोस्ती मजबूत होगी, जिससे ताइवान पर हमले के वक्त वो दुनिया में अकेला नहीं पड़ेगा. साथ ही चीनी सैनिकों को युद्ध का अनुभव भी हासिल होगा, जो ताइवान मिशन में काम आएगा.

चीन कर रहा तैयारी

2025 में ऐसा तीसरी बार है जब यूक्रेन ने चीन को लेकर इस तरह के दावे किए हैं. जिससे शी जिनपिंग भड़के हुए हैं. चीन ने 25 सितंबर 2024 को अपनी ICBM मिसाइल का टेस्ट किया था
करीब 11 महीने बाद इसका वीडियो चीनी मीडिया ने जारी किया है. दावा है कि ये चीन की DF-31AG ICBM मिसाइल है, चीन ने इस मिसाइल को अपग्रेड किया है. ये अमेरिका तक परमाणु वॉरहेड लेकर जा सकती है. इसकी रेंज करीब 13,500 किमी है. जो चीन की बढ़ी तैयारी की तरफ इशारा है.

फैल सकती हैं जंग

रूस-यूक्रेन युद्ध को तीन साल से ज्यादा का समय बीत चुके हैं, मौजूद हालातों से साफ है कि अगर ये जंग जल्द नहीं थमी, तो आने वाले वक्त में आधी दुनिया इसकी चपेट में होगी. अब इस खुलासा से डर और बढ़ गया है कि इसमें अब विदेश मर्शनरी कूद पड़े हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मैच हारे लेकिन ब्रेट ली ने जीत लिया सभी का दिल, छोटे फैन के साथ ऐसे की मुला… – भारत संपर्क| Viral: स्लीपर में ऐसे होता है रिजर्व सीट पर कब्जा, वीडियो देख भौचक्के रह गए लोग| अफगानिस्तान में चोरी-छिपे महिलाएं चला रही थी सैलून, तालिबान ने छापा मार की कार्रवाई – भारत संपर्क| बीजापुर में ₹24 लाख के इनामी सहित 9 माओवादियों ने किया…- भारत संपर्क| पूजा अर्पण संस्था छोटे बच्चों को दिखाई नरसिम्हा मूवी – भारत संपर्क न्यूज़ …