भारी बारिश से पुल व सड़क क्षतिग्रस्त, आवागमन में परेशानी,…- भारत संपर्क

0

भारी बारिश से पुल व सड़क क्षतिग्रस्त, आवागमन में परेशानी, दुर्घटना की बनी हुई है आशंका, 15 किलोमीटर लंबी दूरी तय कर पड़ रहा आना जाना

कोरबा। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ग्राम पंचायत सरमा से पनगवां तक सड़क का निर्माण कराया गया है। इस मार्ग पर बनाया गया पुल व सड़क पिछले दिनों हुई बारिश में क्षतिग्रस्त हो गया। इससे लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग से होकर आने-जाने में दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। जिला मुख्यालय से लगभग 100 किलोमीटर दूर विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा के ग्राम पंचायत सरमा से ग्राम पंचायत पनगवां तक पीएमजीएसवाई के तहत सड़क का निर्माण कराया गया है। गत दिनों हुई तेज तेज बारिश से मार्ग पर स्थित नाले में पानी का बहाव काफी तेज हो गया। पानी के तेज बहाव को पुल नहीं झेल सका और पुल के साथ सड़क का एक बड़ा हिस्सा बह गया। मुख्य मार्ग होने के कारण कई गांव प्रभावित हुए हैं। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए कहा पीएमजीएसवाई विभाग द्वारा एक छोटा रपटा ही बना कर खाना पूर्ति कर दिया गया था,जिसके ऊपर से पानी जा रहा था। अब पुलिया के नींव में भी दरार आने लगी है और साइड वॉल बह गया है। ऐसे में विभाग के ठेकेदार को बेहतर और टिकाऊ पुलिया निर्माण करना चाहिए। इस पुल से होकर आवागमन न करें, रपटा पुरी तरह जर्जर हालत में है और कभी भी हादसा हो सकता है। कोटवार को भी मुनादी कराने व उक्त मार्ग को बंद करने के लिए ग्रामीणों से अपील की गई है। फिलहाल पनगवां के ग्रामीणों को कोरबी रविवारीय साप्ताहिक बाजार एवं अन्य स्थानों पर आने-जाने के लिए पंचायत जल्के होकर 15 किलोमीटर लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है। बताया जा रहा है कि बारिश तक सड़क व पुलिया का पुनर्निर्माण होना संभव नहीं है। बारिश के बाद पंचायत की पुल व सड़क निर्माण को लेकर पहल की जाएगी। तब तक ग्रामीणों को जल्के होकर ही आवागमन करना होगा। इससे ग्रामीणों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ेगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CBSE foreign languages : जर्मन, मंदारिन, जापानी, फ्रेंच जैसी विदेशी भाषाएं…| Sitaare Zameen Par Budget: ‘सितारे जमीन पर’ 122 करोड़ में बनी, 276 करोड़ थिएटर… – भारत संपर्क| क्राइम पेट्रोल देखकर की प्रेमी की हत्या… घर बुलाकर लाठी-डंडों से पीटा, चे… – भारत संपर्क| WhatsApp पर फोटो शेयर करना होगा आसान, आ रहा है ये तगड़ा फीचर – भारत संपर्क| बांग्लादेश के यूनुस का नया दांव, पाकिस्तान के बाद अब इस मुस्लिम देश की गोद में बैठने… – भारत संपर्क