नीतीश कुमार की पार्टी से लड़ूंगा चुनाव… जेल से निकलते ही अनंत सिंह का…

0
नीतीश कुमार की पार्टी से लड़ूंगा चुनाव… जेल से निकलते ही अनंत सिंह का…
नीतीश कुमार की पार्टी से लड़ूंगा चुनाव... जेल से निकलते ही अनंत सिंह का बड़ा ऐलान

अनंत सिंह. (फाइल फोटो)

बिहार के बाहुबली नेता अनंत सिंह ने बेउर जेल से बाहर निकलने के बाद बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा है कि वो नीतीश कुमार की पार्टी से चुनाव लड़ेंगे. अनंत सिंह को पचमहला मामले में पटना हाई कोर्ट से जमानत मिली है. जेल से निकलने के बाद उन्होंने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने 20 साल काम किया है और अगले 25 साल तक वही रहेंगे.

अनंत सिंह ने कहा, नीतीश कुमार ने जनता का सारा काम किया है. चाहे सड़क हो, बिजली हो, पानी हो, नीतीश कुमार ने सब काम किया है. विरोधी क्या बोलेंगे? विरोधी कभी बड़ाई नहीं करता है. नीतीश कुमार ही 25 साल लगातार मुख्यमंत्री रहेंगे. बता दें कि पूर्व विधायक और छोटे सरकार के नाम से मशहूर अनंत सिंह को बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी राहत मिली है. उनको पचमहला फायरिंग केस में हाई कोर्ट ने जमानत दी है.

22 जनवरी को नौरंगा जलालपुर गांव में हुई थी फायरिंग

पचमहला गोलीकांड में अनंत सिंह जेल में बंद थे. पटना हाई कोर्ट में इस मामले की सुनवाई चल रही थी. इसी साल 22 जनवरी को राजधानी के मोकामा इलाके के पचमहला थाना क्षेत्र के नौरंगा जलालपुर गांव में फायरिंग हुई थी. इस फायरिंग में अनंत सिंह और उनके विरोधी सोनू मोनू गैंग की तरफ से 60 से 70 राउंड फायरिंग किए जाने की खबर सामने आई थी. अनंत सिंह पर हत्या के प्रयास और अवैध हथियारों के उपयोग करने का आरोप था. अनंत की गिनती बाहुबली नेताओं में होती है.

फायरिंग की इस घटना के बाद जेडीयू ने अनंत सिंह से दूरी बना ली थी. घटना के बाद मुंगेर के सांसद ललन सिंह ने कहा था कि दहशत फैलाने वालों को पुलिस छोड़ेगी नहीं. इतना ही नहीं उन्होंने साल 2020 में अनंत को आरजेडी से टिकट मिलने पर भी सवाल उठाया था. बात करें अनंत सिंह के रसूख की तो2015 का चुनाव छोड़ दें तो अनंत सिंह किसी न किसी पार्टी से जीत हासिल करते रहे हैं.

2020 में आरजेडी के सिंबल पर जीता था चुनाव

साल 2005 और 2010 में अनंत सिंह ने जेडीयू और साल 2020 में आरजेडी के सिंबल पर चुनाव जीता था. इसके बाद जब 2022 में उनकी सदस्यता गई तो उनकी पत्नी ने आरजेडी के सिंबल पर चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की थी. अनंत सिंह ने 2020 में मोकामा सीट पर35 हजार वोटों से जीत दर्ज की थी. वहीं, 2022 के उपचुनाव में उनकी पत्नी 16 हजार वोटों से जीती थीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जन विश्वास बिल 2.0 जल्द…CM मोहन यादव ने निवेश अनुकूल माहौल के लिए PM मोदी… – भारत संपर्क| Viral: सैयारा गाने का ये वर्जन नहीं सुना तो क्या सुना? लोग बोले- गाना नहीं, दर्द है!| *अजब-गजब मामला: युवक ने कलेक्टर को दिया अनोखा आवेदन, कहा- मेरी डार्लिंग का…- भारत संपर्क| Donald Trump लगाएंगे कंप्यूटर चिप पर 100% टैक्स, क्या महंगे हो जाएंगे… – भारत संपर्क| Shoaib Ibrahim: क्या कहूं तुम्हें…दीपिका कक्कड़ के जन्मदिन पर पति शोएब… – भारत संपर्क