लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, लूट की…- भारत संपर्क

0
लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, लूट की…- भारत संपर्क






बिलासपुर | सीपत
सीपत–बलौदा मार्ग में ट्रेलर चालक के साथ मारपीट कर मोबाइल और नगदी लूटने वाले तीन आरोपियों को सीपत पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटे गए मोबाइल, नगदी और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद कर ली है। तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना 5 अगस्त 2025 की रात करीब 1 बजे की है। ट्रेलर क्रमांक CG 12 BS 4353 को खदान से कोयला लोड कर वापस ले जा रहे ट्रेलर चालक नरेन्द्र कुमार लहरे (24 वर्ष), निवासी लेवई नवापारा ख., थाना बलौदा, जिला जांजगीर-चांपा, जब ग्राम खाड़ा कोलवासरी मोड़ के पास पहुंचा, तो तीन युवकों ने अपनी काले-नीले-सिल्वर रंग की पैशन प्रो मोटरसाइकिल से ट्रेलर को जबरन रुकवाया और उससे पैसों की मांग की। विरोध करने पर चालक के साथ मारपीट कर उसके शर्ट की जेब से एक सैमसंग मोबाइल फोन और 1300 रुपये नगद लूट लिए।

उक्त वारदात के अतिरिक्त परसाही निवासी एक अन्य युवक ने भी अपने रियलमी मोबाइल की चोरी की शिकायत सीपत थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने दोनों मामलों को गंभीरता से लेते हुए तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया और उनके मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की।

पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर तीन आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने जुर्म स्वीकार कर लिया। आरोपियों के नाम हैं —

  1. सूरज यादव, पिता बालाराम यादव, उम्र 22 वर्ष
  2. शिवम दास मानिकपुरी उर्फ बबली उर्फ विशु, पिता लक्ष्मण दास मानिकपुरी, उम्र 21 वर्ष
  3. बंधन निषाद, पिता माधव निषाद, उम्र 20 वर्ष
    (सभी निवासी ईमली डुग्गू, संतोषी माता मंदिर के पास, थाना सिटी कोतवाली, जिला कोरबा)

बरामद सामग्री में शामिल हैं

  • 2 नग मोबाइल फोन (सैमसंग और रियलमी), कुल कीमत लगभग ₹25,000
  • ₹1300 नगद
  • घटना में प्रयुक्त पैशन प्रो मोटरसाइकिल
  • एक सायकल गियर का पंच

पूरी कार्रवाई में निरीक्षक गोपाल सतपथी, सउनि शिव सिंह बक्साल, आरक्षक लक्ष्मण चंद्रा और शैलेन्द्र कुर्रे का विशेष योगदान रहा। पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।


Post Views: 4



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छात्रा इशिका ने शिक्षा के क्षेत्र में हासिल की बड़ी उपलब्धि,…- भारत संपर्क| रतनपुर के सिद्ध शक्तिपीठ महामाया मंदिर में निर्विरोध चुनाव,…- भारत संपर्क| CBSE foreign languages : जर्मन, मंदारिन, जापानी, फ्रेंच जैसी विदेशी भाषाएं…| Sitaare Zameen Par Budget: ‘सितारे जमीन पर’ 122 करोड़ में बनी, 276 करोड़ थिएटर… – भारत संपर्क| क्राइम पेट्रोल देखकर की प्रेमी की हत्या… घर बुलाकर लाठी-डंडों से पीटा, चे… – भारत संपर्क