पाकिस्तान चुनाव में जीत रहे इमरान खान, लेकिन ‘खेल’ करने के लिए सेना का प्लान तैयार |… – भारत संपर्क

0
पाकिस्तान चुनाव में जीत रहे इमरान खान, लेकिन ‘खेल’ करने के लिए सेना का प्लान तैयार |… – भारत संपर्क
पाकिस्तान चुनाव में जीत रहे इमरान खान, लेकिन 'खेल' करने के लिए सेना का प्लान तैयार

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान. (फाइल फोटो)

पाकिस्तान में नेशनल असेंबली और प्रांतीय चुनाव के लिए वोटिंग खत्म होने के बाद काउंटिंग जारी है. वोटिंग की गिनती के बीच रुझान भी आने लगे हैं. जो रूझान नजर आ रहे हैं. उससे तो लगता है कि इस बार पाकिस्तान के नतीजे सबसे ज्यादा चौंकाने वाले होंगे. अब तक 34 सीट पर नतीजे आए है. इमरान खान समर्थक बड़ी जीत की ओर बढ़ रहे हैं.

265 में से 154 सीटों पर इमरान समर्थक आगे हैं. PTI समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार 19 सीट पर जीते हैं. नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज अभी दूसरे नंबर पर है. पार्टी के 8 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. बिलावल भुट्टो की पार्टी PPP अभी तीसरे नंबर पर है. PPP के 6 उम्मीदवार जीते हैं.

इमरान को नुकसान पहुंचाने के लिए सेना का प्लान तैयार

सवाल ये है कि इस बार पाकिस्तान में प्रधानमंत्री कौन बनेगा. लंदन में लंबे समय तक रहे PML- N के नवाज शरीफ की उम्मीदों को झटका लग सकता है. नवाज पहले ही कह चुके हैं कि जोड़तोड़ की सरकार बनी तो वो पीएम नहीं बनना चाहेंगे. ऐसे हालात में क्या उनके भाई और पूर्व पीएम शहबाज शरीफ की किस्मत खुल सकती है? लेकिन ये सभी किंतु-परंतु को दरकिनार कर जेल में बंद इमरान खान पासा पलट सकते हैं.

ये भी पढ़ें

लेकिन खबर है कि इमरान को नुकसान पहुंचाने के लिए सेना का भी प्लान तैयार है. सेना का प्लान है इमरान समर्थक नेताओं का पाला बदलवाना और जीत के बाद नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज ज्वाइन करवाना. इस काम के लिए पाकिस्तानी सेना कई इमरान समर्थक उम्मीदवारों के संपर्क में भी हैं.

पाकिस्तान में गृह युद्ध का संकट गहराया

देर रात आए चुनाव के शुरुआती रुझानों में 100 से ज्यादा सीटों पर इमरान के समर्थन वाले निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे थे. इसके बाद पाकिस्तान में चुनाव आयोग ने नतीजे जारी करने में देरी की. PTI के कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि उनकी पार्टी के उम्मीदवार जीत रहे हैं, इसलिए नतीजों में देरी की जा रही है. PTI की तरफ से धमकी भी दी गई है. पार्टी ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है कि कहा है कि ‘पाकिस्तान की जनता ये स्वीकार नहीं करेगी’ पाकिस्तान में सरेआम जनादेश की चोरी हो रही है. ये धांधली और दमन बर्दाश्त नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CBSE ने 7 शहरों में शुरू किए नए रीजनल ऑफिस, जानें अब काम होने पर आपको कहां जाना…| मुख्यमंत्री साय का जापान प्रवास: छत्तीसगढ़ के लिए तकनीक, व्यापार और संस्कृति के नए… – भारत संपर्क न्यूज़ …| शेख हसीना की आवाज अब नहीं सुन पाएंगे बांग्लादेशी, यूनुस सरकार का नया फैसला – भारत संपर्क| 7KM लंबा, नीचे ओपन जिम से लेकर बास्केटबॉल कोर्ट तक… जबलपुर में MP का सबसे… – भारत संपर्क| हाथरस: अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति घोटाले में पूर्व प्रधानाचार्य अरेस्ट, 34 आरोप… – भारत संपर्क