सरकंडा क्षेत्र में दो अलग-अलग चोरी के मामलों का खुलासा, दो…- भारत संपर्क



बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र में हुई मोबाइल चोरी की दो घटनाओं को पुलिस ने महज दो दिनों में सुलझा लिया है। इन मामलों में दो नाबालिग बालकों को हिरासत में लिया गया है, जिनके पास से कुल 50,000 रुपए मूल्य के दो महंगे मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। दोनों को किशोर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पहली घटना 4 अगस्त की रात की है, जब सूर्या विहार निवासी सुनीता मानिकपुरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि रात 11 बजे उसने अपना विवो मोबाइल फोन (कीमत लगभग ₹19,999) बेडरूम के रैक में रखकर दरवाजा बंद कर सोई थी। रात करीब 3:45 बजे जागने पर उसने देखा कि दरवाजा खुला है और मोबाइल गायब है। सुबह CCTV फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति की गतिविधियां रिकॉर्ड हुईं।
दूसरी घटना बसंत विहार निवासी सुरेन्द्र देवांगन के साथ भी उसी रात हुई, जब उसने अपना ₹30,000 का विवो मोबाइल बिस्तर के सिरहाने रखा और सुबह उठने पर मोबाइल गायब पाया।
सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर पुलिस को सूचना मिली कि प्रभात चौक क्षेत्र के दो नाबालिग बालक चोरी के महंगे मोबाइल इस्तेमाल कर रहे हैं। तुरंत टीम गठित कर रेड डाली गई और दोनों नाबालिगों को उनके परिजनों सहित थाने तलब किया गया।
पूछताछ में दोनों ने मोबाइल चोरी करना स्वीकार कर लिया। उनके कब्जे से दोनों मोबाइल फोन बरामद कर लिए गए, जिन्हें पुलिस ने विधिवत जब्त किया और दोनों नाबालिगों को किशोर न्यायालय में पेश किया गया।
Post Views: 10