*अजब-गजब मामला: युवक ने कलेक्टर को दिया अनोखा आवेदन, कहा- मेरी डार्लिंग का…- भारत संपर्क

जशपुरनगर। जशपुर कलेक्टर कार्यालय में एक ऐसा आवेदन सामने आया है, जिसने सभी को चौंका दिया है। यह अनोखा आवेदन एक युवक ने किया है, जिसमें उसने अपनी ‘डार्लिंग’ के भाई को लेकर शिकायत की है। युवक का कहना है कि वह डार्लिंग को बहन मानता है, लेकिन डार्लिंग का भाई उसे यह रिश्ता स्वीकार नहीं करता।
युवक ने आवेदन में भारत सरकार से इस पूरे मामले की जांच कराने की मांग करते हुए लिखा है, “मैं भारत सरकार को सूचित करता हूं कि मेरी डार्लिंग का भाई मुझे क्यों नहीं मानता। सरकार से जांच चाहता हूं, वरना मैं चैन से नहीं सो सकूंगा।”
यह अजीबो-गरीब आवेदन सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और लोग इस पर चुटकी ले रहे हैं। कुछ लोग इसे मनोरंजन का साधन बता रहे हैं तो कुछ इसे सरकारी व्यवस्था का मज़ाक उड़ाने जैसा भी कह रहे हैं।