अक्षरा सिंह की मां निर्मला 55 की उम्र में भी लगती हैं ग्लैमरस, श्वेता तिवारी भी…

निर्मला सिंह की मां की उम्र 55 साल है. लेकिन इतनी उम्र में भी वो बेहद ग्लैमरस और फैशनबेल हैं. निर्मला अपनी खूबसूरती से 44 साल की श्वेता तिवारी को भी टक्कर देती हैं. चलिए देखते हैं उनके कुछ बेहतरीन लुक्स. ( Credit: nilimaa_singh)
निर्मला सिंह इस ब्लैक शर्ट में कमाल लग रही हैं. उन्होंने इसके साथ प्रिंटेड प्लाजो पेयर किया है. बालों को खुला रखा है और ग्लासेस लगा कर अपना लुक कंप्लीट किया है.
इस तस्वीर में निर्मला सिंह ऑरेंज कलर के सूट में नजर आ रही हैं. इस सूट के साथ एक्ट्रेस ने गोल्डन इयरिंग्स पहने हैं. वहीं, डार्क मेकअप किया है, जिसे न्यूड लिपस्टिक के साथ पूरा किया है.
निर्मला सिंह का ये पिंक सूट भी काफी बढ़िया लग रहा है. एक्ट्रेस ने कुर्ती के साथ व्हाउट दुपट्टा कैरी किया है और व्हाइच चूड़ियां पहनी है. सिंपल के साथ निर्मला ने हैवी इयरिंग्स पहनें हैं.
इस तस्वीर में निर्मला अपनी बेटी और एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के साथ नजर आ रही हैं. ब्लैक कुर्ती में निर्मला अपनी बेटी को भी फेल करती नजर आ रही हैं.
निर्मला सिंह ये साड़ी एलिगेंट लुक दे रही है. बेज कलर की सिल्क साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने ब्राउन कलर का ब्लाउज पेयर किया है. बालों में लूज बन बनाया है. डार्क मेकअप कर एक्ट्रेस ने अपना लुक कंप्लीट किया है.
अक्षरा सिंह की मां निर्मला की ये साड़ी काफी सिंपल है. सेमी सिल्क की इस साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने प्रिंटेड ब्लाउज पेयर किया है. हाथों में भर-भर के लाल चूड़ियां पहनी है और बालों को खुला रखा है.
सिंपल लुक के लिए आप निर्मला के इस सूट को कॉपी कर सकती हैं. इसमें उन्होंने येलो कलर का प्लेन कुर्ती पहनी है, जिसके साथ व्हाउट दुपट्टा कैरी किया है. मांग में सिंदूर भरे निर्मला काफी प्यारी लग रही हैं.
निर्मला के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम है. उन्होंने कई टीवी सीरियल और फिल्मों में अपने अभिनय का जादू बिखेरा है.
निर्मला “निमकी मुखिया”, “बेगुसराय”, “उतरन”, और “इमली” जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री में निर्मला को नेगेटिव रोल के लिए जाना जाता है.