डकैती की प्लानिंग फेल, CSP लूटकांड का खुलासा… सारण में 3 बदमाश गिरफ्तार,…

0
डकैती की प्लानिंग फेल, CSP लूटकांड का खुलासा… सारण में 3 बदमाश गिरफ्तार,…
डकैती की प्लानिंग फेल, CSP लूटकांड का खुलासा... सारण में 3 बदमाश गिरफ्तार, पास में मिला ये सामान

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अपराध पर नकेल कसते हुए पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सुल्तानगंज नहर के पास डकैती की योजना बना रहे तीन अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. दो दिन पूर्व हुए सीएसपी लूटकांड का भी पुलिस ने 36 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया. इस संबंध में ग्रामीण एसपी संजय कुमार ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी.

ग्रामीण एसपी संजय कुमार ने बताया कि अमनौर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुल्तानगंज नहर के पास कुछ अपराधियों द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही माधौड़ा डीएसपी नरेश पासवान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन अभियुक्तों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्तों में अमनौर के ढोलराही कैथल के मनीष कुमार, रोहित कुमार व मकेर के फुलवरिया के प्रिंस कुमार शामिल हैं.

3 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया

पुलिस ने इनके पास से देसी कट्टा, जिंदा कारतूस, धारदार चाकू, सीएसपी लूटकांड में प्रयुक्त बाइक, लूट की राशि 12,000, सीएसपी संचालक का आधार कार्ड और फोटो बरामद किया है. ग्रामीण एसपी संजय कुमार ने बताया कि तीनों अपराधियों पर पहले से अमनौर और मकेर थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

एसपी संजय कुमार ने टीम के काम को सराहा

इनकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में संभावित बड़ी आपराधिक घटना को टाल दिया गया है. ग्रामीण एसपी संजय कुमार ने मढौरा डीएसपी, अमनौर थानाध्यक्ष समेत पूरी टीम की तत्परता और कुशलता की सराहना की, जिससे एक साथ दो बड़ी उपलब्धियां डकैती की साजिश विफल करना और लूटकांड का खुलासा हो सका.

गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से बरामद सामान के आधार पर लूटकांड का भी सफल खुसाला किया गया. तीनों अभियुक्तों के पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक धारदार चाकू, दो बाइक एवं अन्य सामान बरामद किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: स्टेज पर डांस के दौरान तिलमिला गया दूल्हा, मेहमानों के सामने दुल्हन का…| भारत आना चाहते हैं इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू, ट्रंप के टैरिफ को लेकर कही ये बात – भारत संपर्क| गाजीपुर के 102 स्कूल बाढ़ में डूबे, 150 गांव हुए जलमग्न; खतरे के निशान से ऊ… – भारत संपर्क| डकैती की प्लानिंग फेल, CSP लूटकांड का खुलासा… सारण में 3 बदमाश गिरफ्तार,…| गौतम अडानी ने की भविष्वाणी, भारत कब बनेगा 25 ट्रिलियन डॉलर…- भारत संपर्क